जननांग की खुजली क्या है?
जननांगों में खुजली तब होती है जब आपकी योनी (जन्म नलिका) या योनी के मुख के बाहर के क्षेत्र (जिसे आपका वुल्वा कहा जाता है) पर खरोंच और खुजली का अनुभव होता है।
ज़्यादातर महिलाओं को कभी-कभी जननांग में थोड़ी खुजली होती है जो अपने आप ठीक हो जाती है।
जननांग में खुजली तब एक समस्या है जब यह दूर नहीं होती है या वापस आती रहती है। जननांग की खुजली गंभीर हो सकती है अगर आपको निम्नलिखित समस्या भी हो:
आपकी योनि से तरल पदार्थ जो असामान्य दिखता है या बदबू आती है (असामान्य योनि निर्वहन)
जननांग में खुजली के क्या कारण होते हैं?
खमीर संक्रमण सहित योनि संक्रमण
STI (यौन संचारित संक्रमण), जैसे प्रमेह, ट्राइकोमोनिएसिस और क्लेमाइडिया
क्रीम, पाउडर, साबुन, या अन्य वस्तुएं जो आपके वल्वा की जलन का कारण बनती हैं
आपकी माहवारी बंद होने (रजोनिवृत्ति), के बाद योनि अधिक पतली और शुष्क हो जाती है
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
पेल्विक दर्द या असामान्य वेजाइनल डिस्चार्ज के साथ जननांग में खुजली होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। यदि आपकी खुजली कुछ दिनों से अधिक समय तक रहती है लेकिन आपको दर्द या असामान्य निर्वहन नहीं होता है तो जब आप से संभव हो सके तब डॉक्टर को दिखाएं।
जब मैं डॉक्टर के पास जाऊंगी तो क्या होगा?
डॉक्टर आपकी जननांग की खुजली और किसी अन्य लक्षण के बारे में सवाल पूछेंगे।
डॉक्टर आमतौर पर एक पेल्विक परीक्षा करते हैं। पेल्विक परीक्षा के दौरान, आपके डॉक्टर आपकी योनि के अंदर देखते हैं, एक छोटे से उपकरण जिसे स्पेक्युलम कहा जाता है, उससे पकड़ कर योनि को खोलेंगे। परीक्षण के लिए डॉक्टर किसी भी योनि निर्वहन (द्रव) का नमूना लेने के लिए कॉटन स्वॉब का उपयोग कर सकते हैं।
डॉक्टर जननांग की खुजली का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर यदि कर सकते हैं तो वे आपकी खुजली के कारण का इलाज करते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आपको खमीर संक्रमणहै, तो डॉक्टर आपको ऐंटिफंगल दवाएं दे सकते हैं।
वे आपको निम्नलिखित सुझाव भी दे सकते हैं:
अपने वल्वा को यथासंभव साफ रखें
अपने वल्वा पर बर्फ पैक लगाए
उष्ण बाथटब में भिगोएं
क्रीम, पाउडर, साबुन, या अन्य वस्तुओं का उपयोग करना बंद करें जो आपके वल्वा की जलन का कारण बनते हैं
यदि आपकी खुजली बेहतर नहीं होती है, तो डॉक्टर दवाओं (जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम) का सुझाव दे सकते हैं।