हाइपरएमेसिस ग्रेविडरम

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

हाइपरमेसिस ग्रेविडरम क्या है?

  • हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम तब होता है जब आप गर्भवती होती हैं और आप बहुत उल्टी करती हैं

  • आप इतना उल्टी करती हैं कि आपका वज़न कम हो जाता है और आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है (आपके शरीर में भरपूर पानी या अन्य तरल पदार्थ नहीं होता)

प्रेग्नेंसी में कुछ लोगों को उल्टी होना आम है। इसे अक्सर "मॉर्निंग सिकनेस" कहा जाता है। अगर आपको मॉर्निंग सिकनेस है, तो आप असहज महसूस करते हैं लेकिन वजन बढ़ाते रहते हैं और हाइड्रेटेड रहते हैं। डॉक्टरों को नहीं पता कि कुछ महिलाओं को ज़्यादा उल्टी क्यों होती है।

  • हाइपरमेसिस ग्रेविडरम साधारण मॉर्निंग सिकनेस से अलग है क्योंकि यह बहुत गंभीर है

  • उल्टी को रोकने के लिए आपको IV फ्लूइड (सीधे आपकी नस में) और आमतौर पर दवाओं की आवश्यकता होगी

  • आमतौर पर, हाइपरमेसिस ग्रेविडरम प्रेग्नेंसी के 16 से 18 सप्ताह तक रुक जाता है

  • अगर यह लंबे समय तक रहता है या बहुत गंभीर है, तो यह आपके लिवर में समस्या पैदा कर सकता है

अगर मुझे हाइपरमेसिस ग्रेविडरम है तो डॉक्टर कैसे इसका पता लगा पाते हैं?

  • डॉक्टर यह बताने के लिए रक्त और पेशाब की जांच करेंगे कि क्या आपके शरीर में पानी की कमी है

  • वे अल्ट्रासाउंड भी करेंगे (आपके गर्भाशय के अंदरूनी हिस्सों की चलती तस्वीरें लेना)

  • अल्ट्रासाउंड डॉक्टरों को यह बताने में मदद कर सकता है कि क्या आप अन्य कारणों से उल्टी कर रही हैं, जैसे कि आप एक से ज़्यादा बच्चों के साथ गर्भवती हैं

डॉक्टर हाइपरमेसिस ग्रेविडरम का इलाज कैसे करते हैं?

  • आप अस्पताल जाएंगी

  • वहां के डॉक्टर आपको IV फ्लूइड सीधे आपकी नस में देंगी

  • आमतौर पर, आप अस्पताल में रहेंगी ताकि आप उल्टी को रोकने में मदद करने के लिए ज़्यादा IV फ्लूइड और दवाएं प्राप्त कर सकें

  • उल्टी बंद करने के बाद, आपको पीने के लिए तरल पदार्थ और खाने के लिए थोड़ी मात्रा में नरम खाद्य पदार्थ मिलेंगे

  • अगर आपको फिर से उल्टी होती है, तो यह प्रक्रिया फिर से शुरू किया जाता है

बहुत कम मामलों में, अगर आप उल्टी करती रहती हैं और आपका वज़न कम हो रहा है, तो आपको ट्यूब के माध्यम से खिलाया जा सकता है। ट्यूब आपकी नाक से होकर आपके गले के नीचे आपके पेट में जाती है।

अगर आपको उल्टी होती रहती है और वज़न कम होता रहता है और लिवर की समस्या है, तो आप अपनी गर्भावस्था को समाप्त करने पर विचार कर सकती हैं। आप इस विकल्प के बारे में अपने डॉक्टर से बात कर सकती हैं।