झिल्ली का समय से पहले फटना (PROM)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित. २०२३

झिल्लियों (PROM) का समय से पहले फटना क्या है?

जब आप गर्भवती होती हैं, तो आपका बच्चा आपके गर्भाशय (कोख) के अंदर एम्नियोटिक द्रव में बढ़ता है। द्रव और शिशु एक थैली के अंदर होते हैं जिसे एम्नियोटिक थैली कहा जाता है। थैली एक पतली लेकिन मज़बूत झिल्ली से बनी होती है जो द्रव को बाहर निकलने से रोकती है। जब आप प्रसव पीड़ा में जाते हैं, तो एम्नियोटिक थैली खुल जाती है (फट जाती है) और आपकी योनि से एम्नियोटिक द्रव बहता है। इसे अक्सर आपके पानी टूटने के रूप में संदर्भित किया जाता है। यदि आपके प्रसव पीड़ा में जाने से पहले एम्नियोटिक द्रव लीक होता है, तो इसे झिल्लियों (PROM) का समय से पहले फटना कहा जाता है।

  • प्रसव पीड़ा आमतौर पर आपके पानी के टूटने के तुरंत बाद शुरू होती है

  • यदि आपके पानी के टूटने के 12 घंटे के भीतर प्रसव पीड़ा शुरू नहीं होती है, तो आपको और आपके बच्चे को संक्रमण का उच्चतर जोखिम होता है

  • यदि आप 34 या अधिक सप्ताह की गर्भवती हैं तो डॉक्टर आमतौर पर दवा के साथ आपकी प्रसव पीड़ा शुरू करेंगे

  • यदि आप 34 सप्ताह से कम गर्भवती हैं तो डॉक्टर दवाओं के साथ आपके प्रसव पीड़ा को बंद करने का प्रयास कर सकते हैं

अगर आपको लगता है कि आपका पानी टूट गया है तो तुरंत अपने डॉक्टर या दाई को बुलाएं

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पानी टूट गया है?

आपकी योनि से साफ तरल पदार्थ या तो बौछार के रूप में या धारा के रूप में बाहर निकलेगा।

आपके पानी के टूटने के बाद, आपको आमतौर पर 12 से 48 घंटों के भीतर प्रसव पीड़ा होने लगती है यदि आप 34 सप्ताह से अधिक की गर्भवती हैं। यदि यह आपकी गर्भावस्था में पहले है, तो आपके संकुचन शुरू होने में 4 दिन या उससे अधिक समय लग सकता है।

अगर मेरा पानी बहुत जल्दी टूट जाए तो क्या जोखिम हैं?

यदि आपका पानी बहुत जल्दी टूट जाता है, तो रोगाणु आपके गर्भाशय में जा सकते हैं और संक्रमण का कारण बन सकते हैं। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • आपके गर्भाशय में संक्रमण

  • आपके अजन्मे बच्चे में संक्रमण

  • आपके बच्चे की असामान्य स्थिति

आपके गर्भाशय में संक्रमण निम्न लक्षण पैदा कर सकता है:

  • बुखार

  • आपकी योनि से भारी या बदबूदार निर्वहन (तरल पदार्थ)

  • पेट का दर्द

यदि आपका पानी बहुत जल्दी टूट जाता है तो आपको अन्य समस्याएं हो सकती हैं:

  • आपका प्लेसेंटा (वह अंग जो आपके अजन्मे बच्चे को ऑक्सीजन और पोषक तत्व देता है) आपके गर्भाशय से बहुत जल्दी दूर हो जा सकता है (प्लेसेंटल एबरप्शन)

  • आपका बच्चा समय से बहुत पहले जन्म ले रहा है (समय से पहले जन्म)

समय से पहले जन्मे बच्चे में इन चीज़ों की ज़्यादा संभावना होती है:

  • फेफड़ों की समस्या

  • मस्तिष्क में रक्तस्राव, जिससे सेरेब्रल पाल्सी जैसी समस्याएं हो सकती हैं

  • संभवतः मृत्यु

मेरे डॉक्टर या दाई कैसे पुष्टि करेंगे कि मेरा पानी टूट गया है?

डॉक्टर या दाई आपकी योनि और गर्भाशय ग्रीवा (आपके गर्भाशय के निचले हिस्से) की जांच करेंगे ताकि यह पुष्टि हो सके कि आपका पानी टूट गया है। डॉक्टर या दाई यह भी अनुमान लगाएंगे कि आपकी गर्भाशय ग्रीवा कितनी खुली (फैली) है।

यदि संक्रमण के संकेत हैं, तो डॉक्टर इसका परीक्षण करने के लिए एम्नियोटिक द्रव का एक नमूना ले सकते हैं।

अगर मेरा पानी बहुत जल्दी टूट गया हो तो डॉक्टर या दाई क्या करेंगे?

यदि आप 34 या अधिक सप्ताह की गर्भवती हैं, डॉक्टर आपकी प्रसव पीड़ा की शुरुआत दवा से करेंगे (प्रसव पीड़ा को प्रेरित करेंगे)।

यदि आप 34 सप्ताह से कम गर्भवती हैं, डॉक्टर दवाओं के साथ प्रसव पीड़ा को रोकने और समस्याओं पर नज़र रखने की कोशिश करेंगे। डॉक्टर आमतौर पर निम्न करेंगे:

  • आपको अस्पताल में रखेंगे

  • आपको आराम करने के लिए कहेंगे

  • आपका तापमान और ह्रदय की धड़कन को दिन में कम से कम 3 बार जांचेंगे

  • संक्रमण को रोकने के लिए आपको एंटीबायोटिक्स देंगे

  • आपके अजन्मे बच्चे के फेफड़ों को विकसित करने में मदद करने के लिए आपको दवाएं देंगे

  • आपके अजन्मे बच्चे के मस्तिष्क को रक्तस्राव से बचाने के लिए आपको दवा देंगे (यदि आप 32 सप्ताह से कम गर्भवती हों)

यदि आपका शिशु गंभीर संकट में है या आपका गर्भाशय संक्रमित है, आपके डॉक्टर या दाई प्रसव पीड़ा को प्रेरित करेंगे और बच्चे को जन्म देंगे, भले ही आप कितने ही सप्ताह की गर्भवती हों।