पिटिरायसिस रोज़िया क्या है?
तस्वीर थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई है।
पिटिरियासिस रोज़िया एक त्वचा रोग है, जिसमें आपकी त्वचा पर खुजली वाले और छोटे, पपड़ीदार गोल चकत्ते बन जाते हैं। गहरे रंग की त्वचा पर, ये चकत्ते बैंगनी, भूरे या धूसर रंग के हो सकते हैं। हल्के रंग की त्वचा पर, ये चकत्ते भूरे-पीले या गुलाबी रंग के हो सकते हैं।
पिटिरायसिस रोज़िया वायरस से हो सकता है, लेकिन डॉक्टर को नहीं लगता कि यह एक से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकता है
10 से 35 वर्ष की उम्र की लड़कियों और महिलाओं में पिटिरियासिस रोज़िया होने की सबसे ज़्यादा संभावना होती है
पिटिरायसिस रोज़िया आमतौर पर लगभग 5 सप्ताह में अपने-आप ठीक हो जाता है, लेकिन कभी-कभी यह 2 माह या इससे अधिक समय तक बना रह सकता है
पिटिरायसिस रोज़िया क्यों होता है?
डॉक्टर निश्चित रूप से नहीं जानते कि पिटिरायसिस रोज़िया क्यों होता है, लेकिन उन्हें लगता है कि यह वायरस से हो सकता है।
पिटिरायसिस रोज़िया के लक्षण क्या हैं?
आम तौर पर आपकी छाती, पेट के इलाके, या पीठ की त्वचा पर एक चकत्ता बनता है, जो होता है:
लाल
पपड़ीदार
हल्के रंग की त्वचा पर गुलाबी या भूरे-पीले रंग के, गहरे रंग की त्वचा पर बैंगनी, भूरे, या धूसर रंग के
लगभग 1 से 4 इंच (2.5 से 10 सेंटीमीटर) चौड़ा
इस चकत्ते को हेरल्ड पैच या मदर पैच कहते हैं। कभी-कभी, आपको चकत्ता बनने से कुछ दिन पहले कमज़ोरी और थकान महसूस होती है, सिरदर्द होता है या जोड़ों में दर्द होता है।
शुरुआत में, पिटिरायसिस रोज़िया से ग्रस्त अधिकतर लोगों में एक बड़ा और पपड़ीदार धब्बा बनता है जिसे हैरल्ड धब्बा कहते हैं (तीर), और 1 से 2 सप्ताह के भीतर, धड़, बाँहों, और पैरों में छोटे-छोटे पीले-कत्थई या गुलाबी धब्बे उभर आते हैं।
1 से 2 सप्ताह बाद आपको इनका अनुभव हो सकता है:
आपके शरीर के अन्य भागों पर कई छोटे-छोटे पपड़ीदार चकत्ते
खुजली, जो बहुत तेज़ हो सकती है
बच्चों में, चकत्तों की शुरुआत ऊसंधि (जांघों के ऊपरी भाग और उदर के बीच का स्थान) में या बगलों में हो सकती है जहां से वे फैल सकते हैं। हो सकता है कि पिटिरायसिस रोज़िया से ग्रस्त बच्चों और गर्भवती महिलाओं में बहुत कम चकत्ते या गैर पपड़ीदार चकत्ते हों।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे पिटिरायसिस रोज़िया है या नहीं?
आपके डॉक्टर आपकी त्वचा के चकत्तों की दिखावट से और सबसे पहले एक बड़ा चकत्ता बना था इस बात के आधार पर आमतौर पर बता सकते हैं कि आपको पिटिरायसिस है।
डॉक्टर पिटिरायसिस रोज़िया का इलाज कैसे करते हैं?
आपके डॉक्टर ये सुझा सकते हैं:
प्राकृतिक धूप या सनलैंप से संपर्क
खुजली के लिए आप एंटीहिस्टामाइन नामक दवाएं मुंह से लेते हैं
अगर तेज़ खुजली में एंटीहिस्टामाइन दवाओं से लाभ न हो, तो कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम
