लिंफेंजियोमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२२

लिंफेंजियोमा क्या होते हैं?

लिंफेंजियोमा त्वचा में उभार हैं जिनमें पारदर्शी या रक्त की रंगत वाला फ़्लूड भरा होता है। वे लसीका वाहिकाओं की अधिक वृद्धि के कारण होते हैं। लसीका वाहिकाएं लसीका को पूरे शरीर में पहुंचाती हैं। लसीका एक पारदर्शी फ़्लूड होता है जिसमें शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद देने वाली सफ़ेद रक्त कोशिकाएँ होती हैं।

  • लिंफेंजियोमा आम नहीं हैं

  • वे आमतौर पर जन्म से लेकर 2 वर्ष की आयु के बीच दिखाई देते हैं

  • ये कैंसरयुक्त नहीं होते हैं

लिंफेंजियोमा के लक्षण क्या हैं?

  • ये नन्हे उभारों के रूप में या शरीर की आकृति बिगाड़ने वाली विशाल वृद्धियों के रूप में हो सकते हैं

  • ये अधिकतर पीले-कत्थई होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ लाल या बैंगनी भी होते हैं

  • इनमें खुजली या तकलीफ़ नहीं होती है

  • अगर इन्हें फोड़ा जाए, तो इनसे एक पारदर्शी या गुलाबी द्रव बाहर निकलता है

डॉक्टर लिंफेंजियोमा का इलाज कैसे करते हैं?

लिंफेंजियोमा को आमतौर पर इलाज की ज़रूरत नहीं होती है।

लिंफेंजियोमा को हटाने के लिए सर्जरी की सलाह नहीं दी जाती है। लिंफेंजियोमा त्वचा के नीचे काफ़ी गहरे जा सकते हैं और काफ़ी फैल सकते हैं और वे सर्जरी के बाद अक्सर दोबारा हो जाते हैं।