केलॉइड क्या होते हैं?
अधिक बढ़े हुए घाव के निशान को केलॉइड कहते हैं। वे चमकदार और उठी हुई त्वचा के जैसे दिखते हैं।
केलॉइड किसी चोट के बाद के महीनों में बनते हैं
वे गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों में ज़्यादा आम हैं
केलॉइड क्यों होते हैं?
त्वचा की किसी भी प्रकार की चोट से केलॉइड हो सकते हैं, जैसे:
कटना
सर्जरी
एक्ने
कभी-कभी, बिना किसी साफ़ कारण के भी केलॉइड बन जाते हैं।
केलॉइड कैसे दिखते हैं?
केलॉइड:
आपकी त्वचा से लगभग एक चौथाई इंच (लगभग आधा सेंटीमीटर) तक ऊपर उठे हुए होते हैं
चमकदार, कठोर और चिकने होते हैं
त्वचा हल्की गुलाबी या गहराए रंग की होती है
केलॉइड में खुजली हो सकती है या वे संवेदनशील हो सकते हैं, लेकिन उनमें तकलीफ़ नहीं होती है।
ये केलॉइड गुंबद की आकृति के होते हैं।
ये केलॉइड निशान सर्जरी के बाद बने हैं।
डॉक्टर केलॉइड का इलाज कैसे करते हैं?
केलॉइड से छुटकारे के इलाजों से अधिक लाभ नहीं होता है। डॉक्टर केलॉइड में कॉर्टिकोस्टेरॉइड नामक दवाओं का इंजेक्शन देकर उन्हें सपाट करने की कोशिश कर सकते हैं।
डॉक्टर केलॉइड हटाने के लिए सर्जरी या लेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालांकि, चूंकि केलॉइड की शुरुआत ही घाव के निशानों में होती है, इसलिए वे अक्सर दोबारा हो जाते हैं। कभी-कभी वे और भी अधिक बढ़ जाते हैं। आपके प्रतिरक्षा तंत्र को धीमा करने वाली कुछ नई दवाएँ केलॉइड की वापसी रोकने में मददगार हो सकती हैं। केलॉइड पर दबाव डालने वाले विशेष पैच या प्रेशर गारमेंट (विशेष, कसे हुए कपड़े) पहनने से भी उनकी वापसी रोकने में मदद मिल सकती है।



