ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v39242117_hi

ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि क्या है?

ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि त्वचा की एक हानिरहित प्रतिक्रिया है जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे, ठोस, उठे हुए उभार बन जाते हैं। ये उभार एक छल्ले की आकृति में होते हैं और छल्ले के बीच की त्वचा सामान्य या थोड़ी धँसी हुई होती है।

  • ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि महिलाओं में अधिक आम है

  • आपकी त्वचा पर एक छल्ला या कई छल्ले बन सकते हैं

  • ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि आम तौर पर उपचार के बिना ही ठीक हो जाता है

ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि क्यों होता है?

डॉक्टर नहीं जानते कि ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि क्यों होता है। यह आपके प्रतिरक्षा तंत्र की ओर से एक प्रतिक्रिया हो सकता है।

ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि के लक्षण क्या हैं?

लक्षणों में आपके पंजों, पैरों, हथेलियों, या अंगुलियों पर एक छल्ले की आकृति में बनने वाले छोटे-छोटे, ठोस, उठे हुए उभार शामिल हैं। ये उभार नीले, पीले, या त्वचा के रंग जैसे हो सकते हैं। उनमें छूने मात्र से दर्द हो सकता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि है?

डॉक्टर आपकी त्वचा को देखकर बता सकते हैं कि आपको ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि है। पुष्टि के लिए डॉक्टर बायोप्सी कर सकते हैं (त्वचा का एक छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखना)।

डॉक्टर ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि का उपचार कैसे करते हैं?

ग्रेन्युलोमा एन्युलेरि आम तौर पर किसी उपचार के बिना ही ठीक हो जाता है। यदि उससे आपको परेशानी हो रही हो, तो डॉक्टर उसका उपचार इनसे करते हैं:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या शॉट्स

  • प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के उपचार के लिए स्किन क्रीम

  • आपकी त्वचा को प्रकाश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए दवाओं के साथ लाइट थेरेपी

  • अन्य दवाएँ या लेजर थेरेपी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID