एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v39242093_hi

एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि क्या है?

एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि एक त्वचा विकार है जिसमें त्वचा पर लाल और उठे हुए चकत्ते बन जाते हैं।

  • इसमें व्यक्ति की हथेलियों, तलवों, बाँहों, पैरों और चेहरे पर अचानक लाल चकत्ते बन जाते हैं जो बाद में बाक़ी के शरीर पर फैल सकते हैं

  • ये चकत्ते कभी-कभी निशानेबाज़ी के टारगेट जैसे दिखते हैं

  • व्यक्ति के मुंह में छाले भी हो सकते हैं

  • व्यक्ति की स्थिति आम तौर पर 2 से 4 सप्ताह में बेहतर हो जाती है

  • डॉक्टर खुजली रोकने के लिए व्यक्ति से दवा का उपयोग करवा सकते हैं

  • यदि व्यक्ति को बार-बार एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि हो जाता है तो डॉक्टर उसके लिए कोई एंटीवायरल दवा लिख सकते हैं

एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि क्यों होता है?

एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि आम तौर पर इन पर प्रतिक्रिया के कारण होता है:

कम मामलों में एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि अन्य संक्रमणों या कुछ दवाओं अथवा वैक्सीन के कारण होता है।

एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • आपकी हथेलियों, तलवों, बाँहों, पैरों, और चेहरे पर लाल उभार जो बढ़कर ऐसे गोले बन जाते हैं जो देखने में निशानेबाज़ी के टारगेट जैसे दिखते हैं

  • लाल चकत्ते जिनके भीतर हल्के रंग के/पीले छल्ले होते हैं और बीच का भाग बैंगनी होता है जिसमें छोटे फफोले होते हैं ("टारगेट" घाव)

  • आम तौर पर, खुजली

  • आपके होठों और मुंह के अस्तर पर दर्द करने वाले फफोले या छाले

ददोरे कई सप्ताह बाद अपने आप ठीक हो सकते हैं पर वे बार-बार हो सकते हैं।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि है या नहीं?

डॉक्टर ददोरे को देखकर बता सकते हैं कि आपको एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि है या नहीं। आपकी स्थिति, एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि जैसी दिखने वाली कोई और गंभीर स्थिति न हो यह सुनिश्चित करने के लिए वे आपको और सावधानी से देख सकते हैं।

डॉक्टर एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि का उपचार कैसे करते हैं?

एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि उपचार के बिना बेहतर हो जाता है। यदि आपके लक्षण आपको परेशान करते हों तो डॉक्टर आपका उपचार इनसे कर सकते हैं:

  • खुजली के लिए क्रीम

  • यदि मुंह के छालों से खाने-पीने में समस्या हो रही हो तो सुन्न करने वाली दवा

  • कभी-कभी, यदि आपको एरिथेमा मल्टीफ़ॉर्मि बार-बार होता रहता है या यदि आपके डॉक्टर को यह लगे कि आपका एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि हर्पीज़ के कारण है तो एंटीवायरल दवा

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID