दवा से होने वाला ददोरा क्या है?
दवा से होने वाला ददोरा, किसी दवा के कारण आपकी त्वचा पर हुआ ददोरा या दाना होता है।
दवा से होने वाले ददोरे आम तौर पर आप द्वारा ली जा रही किसी दवा पर एलर्जिक प्रतिक्रिया के कारण होते हैं
आपको मुख संबंधी, त्वचा संबंधी, या इंजेक्शन से ली जाने वाली दवा के कारण ददोरा हो सकता है
आपको ददोरा होगा या पित्ती होगी, और उसमें खुजली, त्वचा का उतरना, या दर्द जैसी समस्याएँ होंगी
यदि आप नहीं जानते कि किस दवा के कारण चकत्ता हो रहा है, तो संभव होने पर आपके डॉक्टर आपको कुछ समय के लिए अपनी सभी दवाएं लेना बंद करने को कह सकते हैं, ताकि इसका पता लगाया जा सके
जब आप दवा लेना रोक देते हैं तो दवा से होने वाले ददोरे आम तौर पर चले जाते हैं
दवाओं से होने वाले कुछ ददोरे इतने गंभीर होते हैं कि उनके लिए उपचार ज़रूरी होता है
दवाओं से होने वाले ददोरे क्यों होते हैं?
दवा से होने वाला ददोरा, आप द्वारा ली जा रही किसी दवा के कारण होता है। इसके होने के पीछे कई कारण हैं। सबसे आम कारणों में शामिल हैं:
आपको उस दवा से एलर्जिक प्रतिक्रिया हुई है—ऐसा कुछ समय तक दवा लेते रहने के बाद भी हो सकता है
दवा आपकी त्वचा को धूप के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती है
दवा से होने वाले ददोरे के क्या लक्षण होते हैं?
दवा से होने वाले ददोरे हल्के या गंभीर हो सकते हैं। वे दवा लेने के कुछ मिनटों के भीतर हो सकते हैं या फिर उसे कई सप्ताह तक लेते रहने के बाद भी हो सकते हैं।
लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:
आपकी त्वचा पर हल्की लालिमा और छोटे उभार
काफ़ी मात्रा में आपकी त्वचा का उतरना
त्वचा में दर्द या खुजली
मुंह पर घाव
यदि आपको दवा से एलर्जिक प्रतिक्रिया हुई है, तो आपको नाक बहने, आंखों से पानी आने, और सीने में घरघराहट के साथ-साथ पित्ती भी हो सकती है।
डॉ. हराउट टैनिएलेन/SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे दवा से ददोरा हुआ है या नहीं?
डॉक्टर आपके ददोरे की जांच करेंगे और आपसे पूछेंगे कि इस समय आप डॉक्टरी पर्चे पर और उसके बिना मिलने वाली कौन-कौनसी दवाएँ ले रहे हैं। वे आपकी वे दवाएँ रोक देंगे जिनके कारण ददोरा होने की सबसे अधिक संभावना है, और फिर देखेंगे कि ददोरा चला जाता है या नहीं। कभी-कभी, वे आपकी त्वचा के टैस्ट करेंगे या स्किन बायोप्सी करेंगे (थोड़ा-सा ऊतक निकालकर माइक्रोस्कोप के नीचे उसे जांचना)।
डॉक्टर दवाओं से होने वाले ददोरों का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर दवाओं से होने वाले ददोरों का उपचार निम्नलिखित के द्वारा करते हैं:
उसे करने वाली दवा रोककर—वे उसके स्थान पर कोई अन्य दवा लिख सकते हैं
खुजली घटाने के लिए आपसे एंटीहिस्टामाइन दवाओं और कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम का उपयोग करवाकर
यदि आपको दवा से गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया हो रही है तो आपको आपकी शिरा से या इंजेक्शन से दवा देकर



