जॉक इच क्या है?
जॉक इच एक खुजलीदार ददोरा है जो आपकी जाँघों के बीच वाले स्थान (क्रॉच) में होता है। यह एक फ़ंगल संक्रमण है जो गर्म और नर्म स्थानों में बढ़ता है।
आपको जॉक इच होने की संभावना अधिक है यदि:
आप पुरुष हैं, क्योंकि आपके वृषणकोष और जाँघों के बीच नमी फँस सकती है
मौसम गर्म है
आप गीले और कसे हुए कपड़े पहन रहे हैं
आपका भार अधिक है और आपकी त्वचा में तहें हैं
जॉक इच के लक्षण क्या हैं?
चित्र www.doctorfungus.org © 2005 के सौजन्य से।
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
आपके क्रॉच पर और कभी-कभी जाँघों के ऊपरी भाग पर एक लाल, खुजलीदार ददोरा
ददोरे का किनारा पपड़ीदार और गुलाबी हो सकता है
जॉक इच के ख़राब मामले में दर्द हो सकता है
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे जॉक इच है या नहीं?
डॉक्टर आम तौर पर देखने मात्र से बता सकते हैं कि आपको जॉक इच है या नहीं। दुर्लभ मामलों में, डॉक्टर आपकी त्वचा की छोटी-सी खुरचन लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देख सकते हैं।
डॉक्टर जॉक इच का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर जॉक इच का उपचार इनसे करते हैं:
त्वचा पर लगाई जाने वाली एंटीफंगल क्रीम
कभी-कभी, मुंह से ली जाने वाली दवा
यह संक्रमण अक्सर एक से अधिक बार होता है, विशेष रूप से तब यदि आपको आपके पंजों या पैरों के नाखूनों पर भी फ़ंगल संक्रमण हों (एथलीट्स फ़ुट), क्योंकि फ़ंगस उन स्थानों से आपके क्रॉच तक फैल सकता है।