रिंगवर्म आपकी त्वचा या नाखूनों का एक आम फ़ंगल संक्रमण है। रिंगवर्म का कृमियों से कोई लेना-देना नहीं है। पर इससे होने वाले ददोरे छल्ले जैसे होते हैं। इसलिए इस संक्रमण को रिंगवर्म कहा जाता है। डॉक्टर इन संक्रमणों को "टिनिया" कहते हैं।
शरीर का रिंगवर्म क्या है?
शरीर का रिंगवर्म एक फ़ंगल संक्रमण है जो आपके चेहरे, बाँहों, पैरों, छाती, या उदर पर छल्ले जैसा चकत्ता बना देता है।
शरीर का रिंगवर्म आपके शरीर के अन्य भागों तक फैल सकता है या यदि आपकी त्वचा किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आए तो यह उस व्यक्ति को हो सकता है
डॉक्टर इसका उपचार एंटीफंगल क्रीम से या दुर्लभ मामलों में गोलियों से करते हैं
शरीर के रिंगवर्म के लक्षण क्या हैं?
इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
आपकी त्वचा पर उठी हुई, पपड़ीदार किनारियों वाले गुलाबी या लाल गोल चकत्ते
कभी-कभी खुजली
इस फोटो में बॉडी रिंगवॉर्म का एक गुलाबी-से-लाल, गोल चकत्ता देखा जा सकता है। इस चकत्ते के किनारे उठे हुए हैं, इस पर थोड़ी पपड़ी पड़ी हुई है और इसके निचले भाग में बीचोबीच थोड़े सामान्य रंग की त्वचा है।
इस फोटो में बॉडी रिंगवॉर्म का एक गुलाबी-से-लाल, गोल चकत्ता देखा जा सकता है। इस चकत्ते के किनारे उठे हुए हैं, इस पर थोड़ी
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
इस फोटो में दिख रहे दोनों चकत्ते टिनिया कॉर्पोरिस के कारण हैं। दायें चकत्ते में पपड़ीदार किनारा देखा जा सकता है।
इस फोटो में दिख रहे दोनों चकत्ते टिनिया कॉर्पोरिस के कारण हैं। दायें चकत्ते में पपड़ीदार किनारा देखा जा सकता है।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
इस फोटो में दिख रहे बॉडी रिंगवॉर्म के गोल चकत्ते का किनारा उठा हुआ है और बीच वाले भाग में लगभग सामान्य रंग की त्वचा है।
इस फोटो में दिख रहे बॉडी रिंगवॉर्म के गोल चकत्ते का किनारा उठा हुआ है और बीच वाले भाग में लगभग सामान्य रंग की त्वचा है।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
इस फ़ोटो में पपड़ीदार, लाल धब्बा दिखाई दे रहा है, जो टिनिया कॉर्पोरिस का एक लक्षण है। केंद्र का हिस्सा गोरी त्वचा पर कम साफ़ दिखाई दे रहा है, क्योंकि संक्रमण से वहाँ सूजन आ गई है।
इस फ़ोटो में पपड़ीदार, लाल धब्बा दिखाई दे रहा है, जो टिनिया कॉर्पोरिस का एक लक्षण है। केंद्र का हिस्सा गोरी त्वचा पर कम
फ़ोटो - कैरेन मैककोय, MD के सौजन्य से।
इस धब्बे का बीच का हिस्सा गहरे रंग का है (जिसे सेंट्रल हाइपरपिगमेंटेशन कहा जाता है), क्योंकि संक्रमण ने उसमें सूजन उत्पन्न कर दी है।
इस धब्बे का बीच का हिस्सा गहरे रंग का है (जिसे सेंट्रल हाइपरपिगमेंटेशन कहा जाता है), क्योंकि संक्रमण ने उसमें सूजन उत्प
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे शरीर का रिंगवर्म है या नहीं?
डॉक्टर आम तौर पर देखने मात्र से बता सकते हैं कि आपको शरीर का रिंगवर्म है या नहीं। अपनी डाइग्नोसिस की पुष्टि के लिए डॉक्टर आपकी त्वचा की छोटी-सी खुरचन लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देख सकते हैं।
डॉक्टर शरीर के रिंगवर्म का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर शरीर के रिंगवर्म का उपचार इनसे करते हैं:
कोई एंटीफंगल क्रीम या लोशन
कभी-कभी, मुंह से ली जाने वाली दवा
यदि आप दवा बहुत जल्द रोक देते हैं, तो संक्रमण वापस आ सकता है।
