आपका व्यक्तित्व आपके सोचने, समझने, प्रतिक्रिया करने, और लोगों से मिलने-जुलने का अद्वितीय तरीका है।
व्यक्तित्व विकार केवल असामान्य व्यक्तित्व ही नहीं होता है। यह तब होता है जब आपके व्यक्तित्व की विशेषताएँ आपके जीवन में उल्लेखनीय समस्याएँ पैदा करती हैं या आपको अन्य लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करने से रोकती हैं।
स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार क्या है?
स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त लोग यह हैं:
भावनात्मक रूप से अलग-थलग होते हैं और अन्य लोगों के साथ होने की बजाए अकेले रहना पसंद करते हैं
स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त लोग अक्सर:
अन्य लोगों के साथ करीबी रिश्ता नहीं रखते हैं या रखना नहीं चाहते हैं—वे अकेले रहना पसंद करते हैं
शारीरिक संपर्क और सेक्स में दिलचस्पी नहीं रखते हैं—वे अक्सर डेटिंग या शादी नहीं करते हैं
परवाह नहीं करते हैं कि अन्य लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं
भावहीन या अलग-थलग लगते हैं क्योंकि उनके चेहरे पर खुशी या दुख के भाव नज़र नहीं आते हैं
क्रोध जताने में समस्याओं का सामना करते हैं
ऐसी नौकरियाँ और शौक चुनते हैं जिनके लिए लोगों के साथ मेलजोल की ज़रूरत नहीं होती है
उनको स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार के साथ-साथ अवसाद और अन्य व्यक्तित्व विकार हो सकते हैं।
स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार क्यों होता है?
संभव है कि यह आंशिक रूप से आपके जीन के कारण होता है। यह उन लोगों में अधिक आम होता है जिनके परिवार के सदस्यों को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ या स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार है।
जिन बच्चों के माता-पिता या देखभालकर्ता भावहीन या बेपरवाह होते हैं उनके वयस्क जीवन में स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त होने की अधिक संभावना होती है।
डॉक्टर स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर स्किट्ज़ॉइड व्यक्तित्व विकार का उपचार निम्नलिखित से करते हैं:
सामाजिक कौशलों में मदद के लिए थैरेपी