सांप का काटना

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

लोगों को ज़हरीले या बिना ज़हर वाले दोनों तरह के सांप काटते हैं। ज़हरीले सांपों के काटने से आपके शरीर में विष (ज़हर) जा सकता है। संयुक्त राज्य में, सांप के काटने से बहुत कम लोगों की मृत्यु होती है। कुछ अन्य देशों में कई ज़हरीले सांप हो सकते हैं जो कई लोगों को मार देते हैं।

संयुक्त राज्य में सिर्फ़ कुछ ही तरह के ज़हरीले सांप रहते हैं:

  • सबसे आम: पिट वाइपर, रैटलस्नेक के जैसे, कॉपरहैड और कॉटनमाउथ

  • बहुत ही कम: कोरल स्नेक

रैटलस्नेक के काटने से सबसे ज़्यादा ज़हर फैलता है। कोरल स्नेक के काटने के बहुत कम मामले हैं।

सांप के काटने के लक्षण क्या हैं?

बिना ज़हर वाले सांप के काटने से छोटे छेद जैसे घाव हो जाते हैं जो थोड़े दर्द करते हैं। हालांकि, अगर आपको काटे जाने से डर लगा, तो आपकी सांस चढ़ सकती है, पसीना आ सकता है और पेट में गड़बड़ हो सकती है और दिल की धड़कन तेज़ हो सकती है। इन लक्षणों से आपको लग सकता है कि आपको ज़हरीले सांप ने काट लिया है।

ज़हरीले सांपों के काटने से आपको कई तरह के लक्षण हो सकते हैं, जो कि इन बातों पर निर्भर करते हैं:

  • सांप का प्रकार

  • सांप का आकार (बड़े सांपों में ज़्यादा ज़हर होता है)

  • काटने से कितना ज़हर आपके शरीर में आया है (सांप हर बार काटने पर अलग-अलग मात्रा में ज़हर डालता है)

  • आपके शरीर के किस हिस्से पर काटा है

  • आपकी उम्र, शरीर का आकार और स्वास्थ्य

ज़हरीले पिट वाइपर सांप के काटने के लक्षण

हर पिट वाइपर के काटने से ज़हर नहीं फैलता। अगर किसी साँप के काटने से शुरूआती 30 से 60 मिनट में दर्द या सूजन नहीं होती, तो शायद आपके शरीर में ज़हर नहीं गया। अगर काटी गई जगह से कुछ रिसने लगता है, तो यह विष का संकेत होता है।

पिट वाइपर सांप के विषैले काटने के बाद, आपको ये समस्याएं होंगी:

  • काटने के 30 से 60 मिनट के बाद लाली और सूजन

  • काटने के 3 से 6 घंटे के बाद, खरोंच और जकड़न

  • काटने की जगह के पास खून से भरे छाले

आपको काफ़ी सूजन हो सकती है। सूजन आमतौर पर कुछ दिनों तक बढ़ती रहती है।

अगर आपके शरीर में बहुत ज़हर आया है, तो आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • कमजोरी और भ्रम

  • मतली (आपके पेट में अजीब महसूस होना) और उल्टी (उल्टी करना)

  • मसूड़ों में खून आना

  • उल्टी, मल (पोटी) या पेशाब में खून आना

  • सांस लेने में समस्या, खासतौर पर मोजावे रैटलस्नेक के काटने पर

कुछ घंटों के बाद, आपको ये समस्याएं हो सकती हैं

  • सिरदर्द

  • धुंधला दिखाई देना

  • पलकों का भारी होना

  • मुंह सूखना

  • अगर आपको रैटलस्नेक काटता है, तो सिहरन, सुन्नापन या मुंह में मेटल का स्वाद

कोरल स्नेक के काटने के लक्षण

  • हल्का या कोई दर्द नहीं या काटने की जगह के आसपास सूजन

  • कई घंटों के बाद, काटने की जगह पर सिहरन

  • मांसपेशियों में कमज़ोरी, जो समय के साथ गंभीर हो जाती है

आपको यह भी हो सकता है:

  • धुंधला दिखना या हर चीज़ दो दिखना

  • कमजोरी और भ्रम

  • सांस लेने में परेशानी

  • बात करने या निगलने में समस्या

अगर मुझे सांप काट ले, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपको सांप काट ले और लक्षण दिखें, तो तुरंत हॉस्पिटल जाएं। जब तक आप मेडिकल सहायता का इंतज़ार कर रहे हों, तब तक ये काम करें:

  • सांप से दूर जाएं

  • काटी गए हाथ या पैर को अपने दिल के बराबर लेवल से नीचे रखें

  • शांत और एक जगह पर टिके रहने की कोशिश करें

  • काटने की जगह पर से गहने और तंग कपड़े हटा दें

ये चीज़ें आपको नहीं करनी चाहिए:

  • काटने वाली जगह पर कट न लगाएं या चूसकर विष बाहर निकालने की कोशिश न करें (यह तरीका काम नहीं करता)

  • आइस पैक का इस्तेमाल न करें (यह खतरनाक है)

  • एक तंग बैंड या टूर्नीकेट न लगाएं (यह खतरनाक है)

  • सांप को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए पकड़ने की कोशिश न करें (अगर सांप मर चुका है, तो सेलफोन से फ़ोटो खींचने से मदद मिल सकती है)

अगर मेडिकल सहायता दूर है (जैसे कि अगर आप कैंपिंग कर रहे हैं) और आपको कोई लक्षण नहीं हैं, तो काटने की जगह को साबुन और पानी से साफ़ करें। संक्रमण के संकेत देखें जैसे कि आप दूसरे हल्के घावों में देखते हैं।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे ज़हरीले सांप ने काटा है?

यह पता लगाने के लिए कि क्या आपको ज़हरीले सांप ने काटा है, डॉक्टर आपके काटने के निशान को देखेगा। डॉक्टर पूछेंगे कि आपका सांप कैसा दिखता था। डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में पूछेंगे।

क्या वह पिट वाइपर है?

पिट वाइपर में कुछ विशेषताएं होती हैं जो उन्हें गैर-विषैले सांपों से अलग करने में मदद कर सकती हैं:

  • खड़ी भट्ठे जैसी पुतलियां

  • आँख और नाक के बीच गड्ढे

  • अंदर मुड़ने योग्य विषदंत

  • पूंछ के नीचे के हिस्से में एक शल्क की पंक्तियां

  • त्रिकोणीय सिर (तीर के नोक की तरह)

गैर-विषैले सांपों में निम्नलिखित होते हैं:

  • गोल सिर

  • गोल पुतलियां

  • कोई गड्ढा नहीं

  • कोई विषदंत नहीं

  • पूंछ के नीचे के हिस्से में दोहरे शल्क की पंक्तियां

यदि लोग बिना विषदंत वाले सांप को देखते हैं, तो उन्हें यह नहीं मानना ​​चाहिए कि यह विषैला नहीं है, क्योंकि विषदंत अंदर मुड़े हो सकते हैं।

काटने का आकार कभी-कभी आपको यह जानने में मदद कर सकता है कि सांप जहरीला है या नहीं:

  • बिना ज़हर वाले सांप के काटने पर छोटी-छोटी खरोंचों के निशान बन जाती हैं

  • जहरीले सांपों के काटने पर आमतौर पर एक या दो बड़े छेद (छिद्र) होते हैं

डॉक्टर सांप के काटने का इलाज कैसे करते हैं?

बिना ज़हर वाले सांप के काटने पर, डॉक्टर छेद वाले अन्य घावों की तरह ही आपका इलाज करते हैं। वे निम्नलिखित करेंगे:

  • घाव को साफ़ करेंगें

  • ज़रूरत पड़ने पर, आपको संक्रमण रोकने की दवा देंगे

  • यह देखेंगे कि क्या आपको पिछले 5 साल में टिटनेस का टीका लगा है और अगर आपको नहीं लगा होगा, तो आपको लगाएंगे

ज़हरीले सांप के काटने पर, डॉक्टर:

  • आमतौर पर, आपको IV (शिरा से) से एंटीवेनम (किसी खास ज़हर के खिलाफ़ काम करने वाली दवा) देंगे

  • लक्षणों पर नज़र रखने के लिए, आपको 6 से 8 घंटे तक हॉस्पिटल में रखेंगे और ज़रूरत पड़ने पर ज़्यादा समय के लिए

  • अगर आपके शरीर में बहुत विष आ गया है, तो आपको हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर में रखेंगे