सिस्टोसोमियासिस

(बिलहरज़ियासिस)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

सिस्टोसोमियासिस क्या है?

सिस्टोसोमियासिस एक संक्रमण है जो एक छोटे परजीवी के कारण होता है जिसे फ्लूक कहा जाता है।

  • दक्षिण अमेरिका, अफ़्रीका और एशिया में ट्रॉपिकल क्षेत्रों में नदियों और झीलों में फ्लूक्स आम हैं

  • फ्लूक्स वाले पानी में तैरने या स्नान करने से आपके शरीर में सिस्टोसोमियासिस आ सकता है

  • फ्लूक्स आपकी त्वचा में घुल जाते हैं और आपके रक्त के माध्यम से यात्रा करते हैं

  • वे अंततः आपकी आंतों या आपके मूत्राशय के अंदर छोटी रक्त वाहिकाओं में पहुंच जाते हैं

  • लक्षणों में पहले खुजली वाले दाने शामिल हैं, इसके बाद बुखार, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, कमज़ोरी और पेट दर्द होता है

  • डॉक्टर फ्लूक्स अंडे के लिए आपके मल और यूरिन (पेशाब) के नमूनों का परीक्षण करते हैं

  • डॉक्टर फ्लूक्स को मारने के लिए एंटीपैरासाइट दवा के साथ आपका इलाज करते हैं

सिस्टोसोमियासिस का क्या कारण है?

सिस्टोसोमियासिस एक परजीवी के कारण होता है जिसे फ्लूक्स कहा जाता है, जो एक प्रकार का राउंडवॉर्म है। वयस्क फ्लूक्स एक इंच लंबे (1 से 2 सेंटीमीटर) के लगभग ¼ से ¾ होते हैं।

आपको सिस्टोसोमियासिस तैराकी, वेडिंग, या ताजे पानी में स्नान करने से मिलता है जिसमें ये फ्लूक्स होते हैं।

  • जब आप पानी में होते हैं, तो फ़्लूक्स आपकी त्वचा पर आ जाते हैं

  • जब आप पानी में होते हैं, तो फ़्लूक्स आपकी त्वचा में घुल जाते हैं और आपके रक्‍त से होकर आपके मूत्राशय या आंत तक पहुंच जाते हैं

आपके मूत्राशय या आंत में फ्लूक्स कई अंडे देते हैं:

  • अंडे आपके ऊतकों को परेशान करते हैं और अल्सर, निशान और रक्तस्राव का कारण बनते हैं

  • कुछ अंडे वहां से बहकर लिवर में चले जाते हैं

  • अंडे आपके शरीर को आपके मल या पेशाब में छोड़ देते हैं

  • अगर आपका पेशाब या मल ताजे पानी में मिल जाता है, तो अंडे निकलते हैं और किसी और को संक्रमित करने में सक्षम होते हैं

जब अंडे आंत से बहकर लिवर में जाते हैं, तो आपके लिवर में सूजन आ सकती है। इसकी वजह से पोर्टल शिरा में घाव हो सकता है और दबाव बढ़ सकता है। पोर्टल शिरा रक्‍त को आंत की नली और लिवर के बीच लेकर जाती है। पोर्टल शिरा में हाई ब्लड प्रेशर (जिसे पोर्टल हाइपरटेंशन कहा जाता है) की वजह से आपकी स्प्लीन का आकार बढ़ सकता है। इसकी वजह से आपके इसोफ़ेगस (वह "फ़ूड पाइप" जो आपके गले और आपके पेट को आपस में जोड़ता है) की शिराओं में रक्‍तस्‍त्राव भी हो सकता है।

सिस्टोसोमियासिस के लक्षण क्या हैं?

अधिकांश लोगों को कोई लक्षण नहीं होते हैं। जब फ्लूक्स पहली बार आपकी त्वचा में प्रवेश करते हैं, तो आपको यह हो सकता है:

  • खुजली वाला दाने

कुछ हफ़्तों के बाद, आप बीमार महसूस करना शुरू कर सकते हैं और लक्षण हो सकते हैं जैसे:

  • बुखार

  • ठंड लगना

  • खांसी

  • मांसपेशी का दर्द

  • पेट का दर्द

आपके शरीर में वयस्क फ्लूक्स कहां हैं, इसके आधार पर आपके यह हो सकता है: 

  • पेशाब करते समय दर्द और आपके पेशाब में रक्त

  • खूनी दस्त (ढीला, पानी भरा मल)

  • लिवर और स्प्लीन का बड़ा हो जाना

एक बुरा संक्रमण जिसके विकसित होने में आप पर्याप्त रक्त खो सकते हैं की आपको यह हो जाए:

सिस्टोसोमियासिस अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है, जैसे कि आपके फेफड़े, स्पाइनल कॉर्ड, किडनी और मस्तिष्क।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे सिस्टोसोमियासिस है?

डॉक्टरों को आपके लक्षणों से सिस्टोसोमियासिस का संदेह होता है, खासकर अगर आप हाल ही में संभवतः संक्रमित पानी में तैर रहे थे या स्नान कर रहे थे। डॉक्टर आपके अंडे की तलाश करके सिस्टोसोमियासिस की जांच करते हैं:

  • मल

  • मूत्र

  • आंत या मूत्राशय ऊतक

कभी-कभी, डॉक्टर यह देखने के लिए रक्त परीक्षण, अल्ट्रासाउंड या CT स्कैन भी करते हैं कि आपका संक्रमण कितना गंभीर है।

डॉक्टर सिस्टोसोमियासिस का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर सिस्टोसोमियासिस का इस्तेमाल करके इलाज करते हैं:

  • एंटीपैरासाइट दवा

डॉक्टर 1 या 2 महीने बाद आपके मल या पेशाब का परीक्षण भी कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें अब कोई फ्लूक्स अंडे नहीं हैं।

मैं सिस्टोसोमियासिस को कैसे रोक सकता हूं?

आप सिस्टोसोमियासिस को रोकने में मदद कर सकते हैं:

  • उन क्षेत्रों में तैरने, स्नान करने या कूदने के लिए नहीं जाना जहां फ्लूक्स होते हैं

  • उन क्षेत्रों में जहां फ्लूक्स एक समस्या है, पानी उबालना या इसके साथ धोने से पहले इसे एक या दो दिन के लिए संग्रहीत करना

  • अगर आप गलती से दूषित पानी में चले जाते हैं, तो तौलिये से सख्ती से सूखाना—यह आपकी त्वचा के माध्यम से फैलने से पहले परजीवी को हटाने में मदद करता है

जब अंडे पानी में निकलते हैं, तो फ्लूक्स घोंघे को संक्रमित करते हैं। इसलिए कभी-कभी लोग ऐसे रसायन डालते हैं जो ताजे पानी में घोंघे को मारते हैं जिनमें फ्लूक्स हो सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID