लार ग्रंथि का कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२४
v34452167_hi

आपकी लार ग्रंथियों का काम लार (थूक) बनाना है। ये ग्रंथियां आपके मुंह के अंदर के निचले हिस्से, आपके जबड़े के अंदर और प्रत्येक कान के ठीक सामने आपके गालों में होती हैं। छोटी नलिकाएं लार को ग्रंथियों से आपके मुंह तक ले जाती हैं।

लार पैदा करने वाली प्रमुख लार ग्रंथियों का पता लगाना

लार ग्रंथि का कैंसर क्या है?

लार ग्रंथि का कैंसर उन अंगों का कैंसर है जो आपके मुंह में लार बनाते हैं।

  • लार ग्रंथि का कैंसर आपके कान के सामने वाले ग्रंथि (पैरोटिड ग्लैंड) में सबसे सामान्य है

  • लार ग्रंथि का कैंसर उस ग्रंथि में दर्द-रहित गांठ के रूप में शुरू होता है

  • जैसे-जैसे कैंसर बड़ा होता है, इसमें दर्द बढ़ता जाता है

  • लार ग्रंथि के कैंसर का उपचार करने के लिए, डॉक्टरों द्वारा सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी की जाती है

लार ग्रंथि के कैंसर के लक्षण क्या हैं?

इसके लक्षण हैं:

  • आपके मुंह में, आपके जबड़े के अंदर या आपके कान के सामने या ठीक नीचे एक गांठ होना जो समय के साथ बड़ी हो जाती है

  • दर्द महसूस होना जो खाना खाते समय और बढ़ सकता है

  • मुंह खोलने में परेशानी, चेहरे का हिलना या आपके चेहरे में झुनझुनी या सुन्नता

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे लार ग्रंथि का कैंसर है या नहीं?

यदि डॉक्टरों को लार ग्रंथि के कैंसर का संदेह होता है, तो वे बायोप्सी करेंगे। बायोप्सी में, वे माइक्रोस्कोप से देखने के लिए आपके ऊतक का नमूना निकालते हैं।

यह देखने के लिए कि कैंसर कितना बड़ा है और यह कहाँ तक फैला है, डॉक्टर करेंगे:

डॉक्टरों द्वारा लार ग्रंथि के कैंसर का उपचार कैसे किया जाता है?

डॉक्टर ये करेंगे:

आपके चेहरे को नियंत्रित करने वाली कोई एक तंत्रिका किसी एक लार ग्रंथि से होकर गुजरती है। सर्जरी के दौरान, डॉक्टर इस तंत्रिका से तब तक बचने की कोशिश करते हैं जब तक कि कैंसर इसमें फैल न गया हो।

आपकी लार ग्रंथियों में रेडिएशन की वजह से हो सकता है:

  • स्वाद खोना

  • मुंह सूखना

  • निगलने और बोलने में परेशानी

  • दांतों की समस्या, यदि आपके दांतों पर रेडिएशन का एक्सपोज़र हुआ है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID