पेरीकॉन्ड्राइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

पेरीकॉन्ड्राइटिस क्या है?

पेरीकॉन्ड्राइटिस आपके कान के कार्टिलेज के आसपास एक संक्रमण होता है। कार्टिलेज कठोर लेकिन लचीली सामग्री होती है जो आपके कान को इसका आकार देती है।

  • पेरीकॉन्ड्राइटिस आमतौर पर चोट, छेदने, जलने या काटने के कारण होता है

  • यदि आपको डायबिटीज या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली है, तो आपको पेरीकॉन्ड्राइटिस होने की अधिक संभावना है

  • आपका कान लाल, दर्दनाक और सूज जाएगा

  • आपके कान की त्वचा के नीचे मवाद बन सकता है

  • डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स देंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो किसी भी मवाद को आपके कान से बाहर निकालने के लिए एक छोटा सा कट बनाएंगे

पेरीकॉन्ड्राइटिस के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • आपके कान की लालिमा, दर्द और सूजन

डॉक्टर पेरीकॉन्ड्राइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर:

  • आपको मुंह से लेने के लिए एंटीबायोटिक्स देते हैं

  • आपके कान से किसी भी चीजों को निकालते हैं, जैसे कि झुमके या स्प्लिंटर

  • दर्द की दवा देते हैं

यदि आपको एक ऐब्सेस (मवाद का संग्रह) है, तो डॉक्टर करेंगे:

  • मवाद को निकालने के लिए आपके कान में एक कट चीरा लगाएंगे