हानिकारक बाहरी ओटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२

हानिकारक बाहरी ओटाइटिस क्या है?

हानिकारक बाहरी ओटाइटिस आपके ईयर कैनाल का एक गंभीर संक्रमण है। यह कैंसर नहीं है, भले ही "हानिकारक" शब्द आमतौर पर कैंसर को संदर्भित करता है।

आपकी इयर कैनाल आपके कान के बाहर से इयरड्रम तक जाने वाली ट्यूब है। यह संक्रमण जीवनहानिकारक होता है क्योंकि यह आपके ईयर कैनाल से आपकी खोपड़ी की आसपास की हड्डी में फैलता है।

  • बैक्टीरिया (MRSA सहित) संक्रमण का कारण बनता है (MRSA का अर्थ है मेथिसिलिन प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस)

  • यद्यपि इसे "हानिकारक" कहा जाता है, हानिकारक बाहरी ओटाइटिस कैंसर का एक प्रकार नहीं है

  • यदि आपको डायबिटीज या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली है तो हानिकारक बाहरी ओटाइटिस का जोखिम अधिक होता है

  • यदि उपचार नहीं किया जाता है, तो यह फैल सकता है और आपके चेहरे में तंत्रिकाओं को लकवाग्रस्त कर सकता है जिससे आप अपने चेहरे के कुछ हिस्सों को चलाने में असमर्थ हो सकते हैं

  • डॉक्टर हानिकारक बाहरी ओटाइटिस का उपचार, एक ट्यूब के माध्यम से आपकी शिरा में एंटीबायोटिक्स दवाओं से करते हैं

बाहरी कान

हानिकारक बाहरी ओटाइटिस के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • कान का गंभीर दर्द

  • आपके कान से गाढ़ा, बुरी गंध वाला फ़्लूड निकलता है

  • बहरापन

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे हानिकारक बाहरी ओटाइटिस है या नहीं?

डॉक्टर आपके कान के आसपास की हड्डी में संक्रमण देखने के लिए CT स्कैन करेंगे। वे यह पता लगाने के लिए आपके कान से ऊतक और फ़्लूड के नमूने भी लेंगे कि किस प्रकार के बैक्टीरिया आपके संक्रमण का कारण बन रहे हैं।

डॉक्टर हानिकारक बाहरी ओटाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

आपको पहले अस्पताल में रहने की जरूरत हो सकती है। डॉक्टर:

  • आपको एक ट्यूब के माध्यम से नस द्वारा एंटीबायोटिक्स देते हैं (IV)

  • आपके ईयर कैनाल को साफ करते हैं

  • कभी-कभी, बुरी तरह से संक्रमित हड्डी को हटाने के लिए सर्जरी करते हैं

क्योकि संक्रमण हड्डी में होता है, जिससे आपको लगभग 6 सप्ताह के लिए IV एंटीबायोटिक्स प्राप्त करने की जरूरत होगी। लेकिन जब आप बेहतर होना शुरू कर देते हैं, तो आप आमतौर पर घर पर एंटीबायोटिक्स लेना बंद कर सकते हैं।