साइनुसाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग. २०२२ | संशोधित दिस. २०२२

साइनुसाइटिस क्या है?

साइनस आपके गालों और माथे के अंदर के खोखले स्थान होते हैं। प्रत्येक साइनस आपकी नाक में खुलता है। साइनुसाइटिस आपके एक या अधिक साइनस में सूजन या संक्रमण होता है।

  • वायरस, बैक्टीरिया, फ़ंगस, और एलर्जी साइनुसाइटिस का कारण बन सकते हैं

  • आपकी नाक भरी हुई, बहती हुई होती है, और आपके चेहरे या सिर में दर्द हो सकता है

  • साइनुसाइटिस जो 3 महीने से अधिक समय तक रहता है उसे क्रोनिक साइनुसाइटिस कहा जाता है

  • डॉक्टर आपको अपने साइनस को निकालने में मदद करने के लिए दवा देते हैं, और वे एंटीबायोटिक्स प्रिस्क्राइब कर सकते हैं

साइनस का पता लगाना

साइनुसाइटिस के क्या कारण हैं?

साइनुसाइटिस आमतौर पर निम्नलिखित के कारण होता है:

  • वायरल ऊपरी श्वसन तंत्र का संक्रमण (जैसे सर्दी)

वायरल संक्रमण आपकी नाक के अंदर के ऊतक को सूजन करता है। यही कारण है कि सर्दी लगने पर आपकी नाक भरी हुई होती है। आपकी नाक में सूजन आपके साइनस के छिद्र को अवरुद्ध करती है, जिससे साइनस में फ़्लूड का निर्माण होता है। एलर्जी आपकी नाक के अंदर भी सूजन पैदा करती है और साइनुसाइटिस का कारण बन सकती है।

कभी-कभी, बैक्टीरिया साइनस फ़्लूड में मिल जाते हैं और इनका कारण बनते हैं:

  • जीवाणु साइनुसाइटिस

क्रोनिक साइनुसाइटिस अधिक आम है यदि आप:

  • एलर्जियां

  • नेज़ल पोलिप्स

  • वायु प्रदूषण या तंबाकू के धुएं के संपर्क में हैं

  • परिवार के सदस्य जो अक्सर साइनुसाइटिस से पीड़ित रहते हैं

साइनुसाइटिस के क्या लक्षण हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • आपकी नाक से पीला या हरा मवाद (गाढ़ा फ़्लूड)

  • आपके चेहरे पर दबाव और दर्द

  • बंद नाक

  • खराब सांस

  • खांसी म्युकस, खासकर रात में

  • कभी-कभी, हर जगह बीमार महसूस करना, बुखार और ठंड लगना

यदि आपको ये लक्षण हैं और गंभीर सिरदर्द भी है तथा भ्रमित हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि संक्रमण आपके मस्तिष्क (मेनिनजाइटिस) में फैल सकता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे साइनुसाइटिस है या नहीं?

डॉक्टर आपके लक्षणों और टेस्ट के आधार पर बता सकते हैं। कभी-कभी, डॉक्टर निम्नलिखित कार्य करते हैं:

  • यह देखने के लिए CT स्कैन करते हैं कि क्या संक्रमण फैल रहा है या यदि आपको क्रोनिक साइनुसाइटिस है

  • एंडोस्कोपी (आपके साइनस को देखने के लिए आपकी नाक में माइक्रोस्कोप के साथ एक पतली ट्यूब डालना)

डॉक्टर साइनुसाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके साइनस को निकालने में मदद करके साइनुसाइटिस का उपचार करते हैं। डॉक्टर आपको ये करने के लिए कहेंगे: 

  • गर्म शॉवर से भाप में सांस लें

  • अपने चेहरे पर गर्म, गीले तौलिए रखें (अपने साइनस के ऊपर)

  • गर्म फ़्लूड पीएं

  • अपनी नाक के माध्यम से खारे पानी के घोल को फ्लश करें या नमक-पानी स्प्रे का उपयोग करें

  • एक नेज़ल डीकंजेस्टेंट स्प्रे का उपयोग करें, जैसे कि फ़ेनिलएफ़्रिन

यदि आपको बुखार, गंभीर दर्द, या साइनुसाइटिस है जो 10 दिनों से अधिक समय तक रहता है, तो डॉक्टर आमतौर पर एंटीबायोटिक्स लिखते हैं।

यदि आपको क्रोनिक साइनुसाइटिस (साइनुसाइटिस जो 90 दिनों से अधिक समय तक रहता है) है, तो डॉक्टर निम्नलिखित कर सकते हैं:

  • आपको 4 से 6 सप्ताह के लिए एंटीबायोटिक्स लेने के लिए कह सकते हैं

  • आपके साइनस को धोने और उन्हें बाहर निकाल कर सुखाने में मदद करने के लिए सर्जरी कर सकते हैं