गला

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२ | संशोधित सित. २०२२

गला क्या है?

आपका गला आपके शरीर का हिस्सा है जो आपके मुंह के पीछे से नीचे का मार्ग है जो आपके फेफड़ों और पेट तक जाता है। गले का चिकित्सीय नाम फ़ैरिंक्स है।

गला एक महत्वपूर्ण मार्ग है:

  • हवा आपके फेफड़ों के अंदर और बाहर जाने के लिए आपके गले से गुजरती है

  • भोजन आपके गले से होकर आपके पेट के रास्ते से गुजरता है

नाक और गले के भीतर का दृश्य

गले के मुख्य भाग क्या हैं?

आपके गले के महत्वपूर्ण भागों में शामिल हैं:

  • टॉन्सिल

  • यूवुला

  • वॉइस बॉक्स

  • एपिग्लॉटिस

टॉन्सिल आपके मुंह के पीछे ऊतक की दो गांठें होती हैं, एक-एक आपके गले के दोनों ओर। टॉन्सिल संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। टॉन्सिल बच्चों में सबसे बड़े होते हैं और जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं, छोटे हो जाते हैं।

यूवुला ऊतक का एक टुकड़ा होता है जिसे आप टॉन्सिल के बीच अपने गले के पीछे लटका हुआ देखते हैं।

वॉइस बॉक्स को आपके लैरींक्स के रूप में भी जाना जाता है। इसमें आपकी वोकल कॉर्ड्स होती हैं और आपकी आवाज की ध्वनि और शब्द बनाती है।

आपका एपिग्लोटिस आपके वॉइस बॉक्स के सामने कार्टिलेज का एक फ्लैप होता है। जब आप निगलते हैं, तो यह लैरींक्स के छिद्र को कवर करता है ताकि भोजन और पानी आपके फेफड़ों में न जाए।

गला कैसे काम करता है?

आपके गले में कई छोटी मांसपेशियाँ होती हैं जो आपकी जीभ के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि आप भोजन और पानी निगल सकें और इसे अपने फेफड़ों में न जाने दें। ये और अन्य छोटी मांसपेशियाँ भी आपकी आवाज को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।

गले के साथ क्या गलत हो सकता है?

गले की समस्याओं में शामिल हैं:

  • संक्रमण, जैसे टॉन्सिलाईटिस और एपिग्लोटाइटिस

  • बाहरी शरीर, जैसे मछली की हड्डी, गले में फंस जाते हैं

  • कैंसर, विशेष रूप से उन लोगों में जो बहुत अधिक तंबाकू का उपयोग करते हैं