पेट का कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

पेट का कैंसर क्या है?

कैंसर आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं। कोशिकाएं आपके शरीर में मौजूद छोटी इमारतें हैं। कोशिकाएं अपने काम में विशेषज्ञ होती हैं। अलग-अलग अंग अलग-अलग प्रकार की कोशिकाओं से बने होते हैं। लगभग हर प्रकार की कोशिका कैंसरयुक्त हो सकती है। 

पेट का कैंसर वह कैंसर है जो आपके पेट में शुरू होता है।

  • पेट के कैंसर के लक्षणों में आपके पेट में बेचैनी, वजन कम होना और कमजोरी शामिल हैं

  • पेट का कैंसर आपके शरीर के अन्य भागों में आसानी से फैलता है और अक्सर जानलेवा होता है

  • डॉक्टर सर्जरी से इसका इलाज करते हैं

पेट का कैंसर किन कारणों से होता है?

कारणों में शामिल हैं:

  • एच. पाइलोरी नामक बैक्टीरिया से आपके पेट में संक्रमण

  • आनुवंशिकता (ऐसा कुछ जो आपको एक या दोनों माता-पिता से विरासत में मिला हो)

पेट के कैंसर के क्या लक्षण होते हैं?

शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं, कि आप उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं। उनमें शामिल हैं:

  • जलन वाला पेट दर्द

  • थोड़ा सा खाने के बाद पेट भरा लगना

बाद के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

  • वजन घटना या कमजोरी

  • एनीमिया (लाल रक्त कोशिकाओं की कम संख्या)

  • चक्कर आना

  • रक्‍त आना या काला मल आना

फैलने वाले कैंसर के निम्‍न लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि:

  • पीलिया (पीले रंग की त्वचा और आपकी आंखों के सफेद हिस्सों का रंग पीला होना)

  • फ़्लूड का इकट्ठा होना और आपके पेट में सूजन

  • सूजे हुए लिम्फ़ नोड

  • कमजोर हड्डियां, जिससे हड्डी में फ्रैक्चर हो जाता है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे पेट का कैंसर है?

डॉक्टर निम्‍न तरीकों से पेट के कैंसर की तलाश करते हैं:

  • एंडोस्कोपी (आपके पेट में देखने के लिए लचीली देखने वाली ट्यूब को आपके गले से डाला जाता है और परीक्षण के लिए नमूने लिए जाते हैं)

यदि एंडोस्कोपी और बायोप्सी परीक्षणों से पेट के कैंसर का पता चलता है, तो डॉक्टर आमतौर पर निम्न जांचें करते हैं:

डॉक्टर पेट के कैंसर का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर निम्‍न तरीकों से पेट के उस कैंसर का इलाज करते हैं जो फैला नहीं है:

  • सर्जरी

इसके फैलने से पहले पूरे ट्यूमर को हटाना ही इलाज की एकमात्र संभावना है। फैल चुके पेट के कैंसर के रोग को किसी भी इलाज से ठीक नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर लक्षणों का इलाज कर सकते हैं और व्यक्ति को अधिक सहूलियत महसूस करा सकते हैं:

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID