आपका पाचन पथ वह मार्ग है जिसके ज़रिए खाया हुआ भोजन आपके शरीर से होकर जाता है। भोजन आपके मुंह (खाने) से आपकी गुदा (मल त्याग) में जाता है। आपकी इन्टेस्टाइन आपके पाचन तंत्र की लंबी ट्यूब है, जो आपके पेट को आपकी गुदा से जोड़ती है। यह भोजन को पचाती है और पोषक तत्वों को अवशोषित करती है।
आपके शरीर में एक छोटी आंत और एक बड़ी आंत होती है। छोटी इन्टेस्टाइन या छोटा बाउल, बहुत लंबा होती है जिसमें कई कॉइल होती हैं। बड़ी इन्टेस्टाइन, जिसे कोलोन या बड़ी इन्टेस्टाइन भी कहा जाता है, छोटी और चौड़ी होती है।
क्रोन रोग क्या है?
क्रोन रोग आपकी आंतों में लंबे समय तक रहने वाली सूजन है। क्रोन रोग पेट के इंफ्लेमेटरी रोग नाम के दो रोगों में से एक होता है। अन्य इंफ्लेमेटरी बाउल रोग, अल्सरेटिव कोलाइटिस है।
क्रोन रोग आमतौर पर, छोटी इन्टेस्टाइन को प्रभावित करता है। हालांकि, यह बड़ी इन्टेस्टाइन या छोटी और बड़ी, दोनों इन्टेस्टाइन को प्रभावित कर सकता है।
क्रोन रोग एक इंफ्लेमेटरी बाउल रोग है
इसका कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली की समस्या के कारण हुआ हो सकता है
लक्षण आते हैं और चले जाते हैं और इसमें दस्त, आपके पेट में ऐंठन के साथ दर्द, बुखार, भूख न लगना और वज़न कम होना शामिल हो सकते हैं
क्रोन रोग का निदान करने के लिए डॉक्टर कोलोनोस्कोपी और इमेजिंग परीक्षणों का इस्तेमाल करते हैं
क्रोन रोग का कोई उपचार नहीं है, लेकिन दवाओं से उपचार और कभी-कभी सर्जरी, लक्षणों को कम कर सकते हैं
क्रोन रोग का क्या कारण है?
डॉक्टरों को ज्ञात नहीं है कि क्रोन रोग किस कारण से होता है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ कोई समस्या हो सकती है, जिसके कारण आपकी इन्टेस्टाइन बहुत ज़्यादा प्रतिक्रिया करती है और सूजन हो जाती है।
क्रोन रोग का खतरा तब बढ़ जाता है, जब:
आपके परिवार में लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं
आप यहूदी हैं और आपका परिवार पूर्वी यूरोप से आता है
धूम्रपान करती हैं
आप महिला हैं और गर्भनिरोधक गोलियां लेती हैं
क्रोन रोग के लक्षण क्या हैं?
लक्षण आते हैं और जाते हैं। आमतौर पर, लक्षण कुछ दिनों या हफ़्तों के लिए तीव्र होते हैं और फिर चले जाते हैं या कम से कम कुछ समय के लिए ठीक हो जाते हैं। ज़्यादातर लोगों के लिए, जीवन भर लक्षणों का भड़कना और बंद होना जारी रहता है।
वयस्कों में सबसे आम लक्षणों में शामिल हैं:
दस्त, जो कभी-कभी खूनी होता है
ऐंठन वाला पेट दर्द
बुखार
भूख न लगना
वज़न का घटना
यदि भड़कना गंभीर है, तो आपको हो सकता है:
आपकी इन्टेस्टाइन के आसपास भरे हुए मवाद (ऐब्सेस) वाली जगह पर गंभीर, लगातार पेट दर्द
आपकी इन्टेस्टाइन में अवरोध से भारी उल्टी
यदि आपको लंबे समय से क्रोन रोग है, तो आपको ये हो सकते हैं:
त्वचा पर खुजली
जोड़ का दर्द और सूजन
लाल आँखें
लिवर और पित्ताशय की समस्याएं
आपकी गुदा पर घाव, और कभी-कभी गुदा फ़िशर
आपकी आंत में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
बच्चों को पेट दर्द, दस्त और बुखार हो सकता है, लेकिन उन्हें ये भी हो सकते हैं:
धीमा विकास
सूजे हुए जोड़
थकान (कमज़ोरी और पूरे शरीर में थकान महसूस होना)
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे क्रोन रोग है?
डॉक्टर आपके लक्षणों और वे अचानक कैसे आ जाते हैं, उनके आधार पर परीक्षण करते हैं:
यदि आपको अचानक, गंभीर पेट दर्द होता है, तो डॉक्टर आपके पेट का CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) कर सकते हैं
यदि आपको कभी-कभी कुछ देर के लिए पेट में दर्द होता है, तो डॉक्टर कभी-कभी आपके पेट का एक्स-रे या CT स्कैन करते हैं, आपके द्वारा एक तरल पदार्थ पीने के बाद, जिससे डॉक्टरों को आंत को ज़्यादा स्पष्ट रूप से देखने में मदद मिलती है, या वे आपको एक छोटे कैमरे वाला विशेष कैप्सूल निगलने के लिए कहते हैं, जो आपके पाचन पथ से गुजरते समय तस्वीरें लेता है
अगर आपको डायरिया है, तो डॉक्टर आपके कोलोन में कोलोनोस्कोपी (डॉक्टर आपकी आंत को देखने के लिए, आपकी गुदा के रास्ते से एक छोटे कैमरे वाली एक पतली, रोशनी वाली ट्यूब को डालता है) से देख सकते हैं
डॉक्टर खून की जांच भी करेंगे। खून की जांच से क्रोन रोग का निदान नहीं हो सकता है, लेकिन यह पता चल सकता है कि क्या आपको कुछ जटिलताएं हैं।
जब क्रोन रोग केवल बड़ी इन्टेस्टाइन को प्रभावित करता है, तो कभी-कभी डॉक्टरों के लिए कोलोन के क्रोन रोग और अल्सरेटिव कोलाइटिस के बीच अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कई लक्षण समान होते हैं।
डॉक्टर क्रोन रोग का उपचार कैसे करते हैं?
क्रोन रोग का कोई उपचार नहीं है। सूजन को कम करने और लक्षणों से राहत देने में उपचार मदद कर सकते हैं।
दवाएँ निम्नलिखित कर सकती हैं:
दस्त और पेट दर्द को रोकने में मदद करती हैं
अपनी इन्टेस्टाइन में सूजन कम करती हैं
अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली के काम करने के तरीके को बदलती हैं
डॉक्टर विशेष फ़्लूड का सुझाव दे सकते हैं, जिनमें अतिरिक्त पोषक तत्व मौजूद होते हैं, विशेष रूप से धीमी वृद्धि वाले बच्चों के लिए।
डॉक्टर आपसे यह भी करने के लिए कहेंगे:
धूम्रपान छोड़ दें, क्योंकि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनमें उपचार के बाद लक्षणों के वापस आने की संभावना अधिक होती है
आयरन, कैल्शियम और विटामिन डी सप्लीमेंट जैसे पोषक तत्व लें
समस्या बढ़ने पर नट्स और कच्चे फलों और सब्जियों से बचें
यह देखने के लिए कि क्या यह लक्षणों को कम करता है, डेयरी-मुक्त डाइट लेने की कोशिश करें
कुछ ऐसी ख़ास दवाएँ न लेना, जो रोग के भड़क उठने का कारण बन सकती हैं, जैसे NSAID (बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ) नामक दर्दनिवारक दवाएँ
तनाव से बचें
क्रोन रोग वाले ज़्यादातर लोगों को किसी न किसी समय सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। इस सर्जरी में डॉक्टर आपकी इन्टेस्टाइन का हिस्सा निकाल देते हैं। यह लक्षणों में मदद करता है। सर्जरी कराने वाले आधे लोगों को बाद में दूसरी सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।
