डायवर्टीक्यूलोसिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

आपकी आंत आपके पाचन तंत्र की वह लंबी ट्यूब होती है जो भोजन को पचाती है और पोषक पदार्थों को अवशोषित करती है। आपके शरीर में एक छोटी आंत और एक बड़ी आंत होती है। आपकी बड़ी आंत (कोलोन) आपकी छोटी आंत को आपके मलाशय से जोड़ती है (आपकी बड़ी आंत के अंत में वह थैली जहां मल आपके द्वारा निष्कासित किए जाने तक संग्रहीत रहता है)।

डायवर्टीक्यूलोसिस क्या है?

डायवर्टीक्यूलोसिस में, आपकी बड़ी आंत में छोटे थैले या पाउच बनते हैं। इन थैलियों को डायवर्टीकुला कहा जाता है।

  • डायवर्टीक्यूलोसिस आम है जब लोग बूढ़े हो जाते हैं, और 90 साल की उम्र तक अधिकांश लोगों में डायवर्टीक्यूलोसिस हो जाता है

  • डायवर्टीक्यूलोसिस के कारण आमतौर पर तब तक कोई लक्षण नहीं होते हैं जब तक कि डायवर्टीकुला में से एक से रक्तस्राव नहीं होता है

  • डायवर्टीकुलाइटिस एक समान लगने वाली स्थिति है जिसमें आपके डायवर्टीकुला में सूजन और दर्द होता है

  • जब डॉक्टर अन्य समस्याओं को देखने के लिए कोलोनोस्कोपी या एक्स-रे करते हैं, तब उन्हें डायवर्टीक्यूलोसिस का पता लगता है

  • उच्च फाइबर युक्त आहार खाने से अधिक थैलियों को बनने से रोका जा सकता है

डायवर्टीकुला के साथ बड़ी आंत

डायवर्टीकुला गुब्बारे जैसी थैली होती है जो बड़ी आंत में विकसित हो सकती है।

डायवर्टीक्यूलोसिस किस कारण से होता है?

डायवर्टीक्यूलोसिस संभवतः आपकी आंत में उच्च दबाव के कारण होता है। कम फाइबर वाले आहार के कारण दबाव बढ़ सकता है। बढ़े हुए दबाव के कारण आपकी आंत की दीवार में कमजोर धब्बे उभर आते हैं, जिससे एक थैली या पाउच बन जाता है।

डायवर्टीक्यूलोसिस आमतौर पर 40 वर्ष की उम्र के बाद होता है। जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं यह अधिक सामान्य होता जाता है। 90 वर्ष की आयु तक पहुंचने वाले लगभग सभी लोगों में डायवर्टीक्यूलोसिस हो जाता है।

डायवर्टीक्यूलोसिस के लक्षण क्या हैं?

डायवर्टीक्यूलोसिस वाले अधिकांश लोगों में लक्षण नहीं होते हैं सिवाय कभी-कभी लोग यह महसूस करते हैं:

  • कब्ज से पीड़ित

  • पेट में ऐंठन वाला दर्द

  • फूला होना

अन्यथा, जब तक आप डायवर्टीकुलाइटिस या रक्तस्राव जैसी जटिलताओं को विकसित नहीं कर लेते हैं, तब तक आपको लक्षण होने की संभावना नहीं है।

कभी-कभी, किसी एक थैली से रक्तस्राव होता है, जिसके कारण आपके मल में खून आता है। रक्तस्राव आमतौर पर अपने आप रुक जाता है, लेकिन यह भारी हो सकता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे डायवर्टीक्यूलोसिस है?

कभी-कभी पेट दर्द या रक्तस्राव या कोलोन कैंसर के लिए स्क्रीनिंग जैसे अन्य कारणों के लिए परीक्षण करने पर डॉक्टरों को डायवर्टीक्यूलोसिस का पता लगता है। डायवर्टीक्यूलोसिस निम्नलिखित परीक्षणों पर दिखाई दे सकता है:

डॉक्टर डायवर्टीक्यूलोसिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर डायवर्टीक्यूलोसिस का उपचार नहीं करते हैं, लेकिन वे आपकी इंटेस्टाइन में दबाव कम करके इसकी जटिलताओं को रोकने की कोशिश कर सकते हैं। वे आपके यह करने को कहेंगे:

  • उच्च फाइबर युक्त आहार लें (ढेरों सब्जियां, फल और साबुत अनाज)

  • बहुत सारे तरल पदार्थ पीएं

  • कभी-कभी, अपने मल को बढ़ाने के लिए चोकर खाएं या सप्लीमेंट लें

अधिकांश रक्तस्राव उपचार के बिना रुक जाते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है, तो डॉक्टर अक्सर निम्नलिखित के लिए कोलोनोस्कोपी करते हैं:

  • रक्तस्राव के क्षेत्र को गर्मी या लेजर से बंद करने के लिए

  • दवा के साथ क्षेत्र को इंजेक्ट करने के लिए

यदि कोलोनोस्कोपी उपचार रक्तस्राव को नहीं रोकते हैं, तो डॉक्टर एंजियोग्राफ़ी कर सकते हैं। एंजियोग्राफ़ी में, वे आपकी रक्त वाहिकाओं में से एक के माध्यम से रक्तस्राव वाले स्थान में एक छोटी सी ट्यूब को डालते हैं। फिर वे ऐसे पदार्थ इंजेक्ट करते हैं जो रक्तस्राव वाली रक्त वाहिका को बंद कर देते हैं। रक्तस्राव को रोकने के लिए लोगों को दुर्लभ रूप से सर्जरी की आवश्यकता होती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID