फ़ेब्राइल सीज़र्स क्या हैं?
फ़ेब्राइल सीज़र्स ऐंठन हैं, जो बच्चों को कभी-कभी बुखार के कारण हो जाती है। सीज़र्स:
तेज बुखार के कारण आते हैं
ज़्यादातर स्वस्थ बच्चों में होता है, जिनकी उम्र 6 महीने से 3 साल तक होती है
15 मिनट से भी कम समय के लिए
आमतौर पर आनुवांशिक होते हैं
बहुत से बच्चे जिन्हें फ़ेब्राइल सीज़र होता है, उनमें केवल एक ही होता है।
हालाँकि, फ़ेब्राइल सीज़र्स देखने में डरावने लग सकते हैं, लेकिन वे सुरक्षित होते हैं। हालांकि, कुछ गंभीर विकार जैसे दिमागी संक्रमण (मेनिनजाइटिस) बुखार और दौरे दोनों का कारण बनता है। उन मामलों में, यह गंभीर बीमारी बन जाती है जो सीज़र्स का कारण बनती है, न कि बुखार का। किसी गंभीर बीमारी के कारण पड़ने वाले दौरे को फ़ेब्राइल सीज़र्स नहीं माना जाता है।
फ़ेब्राइल सीज़र्स के क्या कारण हैं?
फ़ेब्राइल सीज़र्स बुखार से शुरू होते हैं। बुखार अक्सर हल्के संक्रमण, जैसे सर्दी या कान के संक्रमण के कारण होता है। कोई नहीं जानता कि बुखार कभी-कभी किसी बच्चे में दौरे का कारण क्यों बन जाता है।
फ़ेब्राइल सीज़र्स के लक्षण क्या होते हैं?
फ़ेब्राइल सीज़र्स दो प्रकार के होते हैं—साधारण और जटिल। उनके अलग-अलग लक्षण हैं।
सामान्य:
आपके बच्चे का पूरा शरीर 15 मिनट से भी कम समय तक हिलता रहता है
जटिल:
आपके बच्चे का पूरा शरीर 15 मिनट से अधिक समय तक (लगातार या रुक-रुक कर) हिलता रहता है, या
आपके बच्चे के शरीर का केवल एक ही भाग हिलता रहता है, या
24 घंटे के अंदर कम से कम दो बार दौरे पड़ते हैं
दौरों के दौरान, आपका बच्चा आपको पहचान नहीं पाएगा या आपसे बात नहीं कर पाएगा। हालाँकि, आपका बच्चा सांस लेता रहेगा।
डॉक्टर कौन से टेस्ट करेंगे?
चूँकि कुछ गंभीर दिमागी संक्रमण जो बुखार का कारण बनते हैं, दौरे भी पैदा करते हैं, इसलिए डॉक्टर को आपके बच्चे की जांच करना ज़रूरी है। अगर आपके बच्चे को दौरा पड़ता है, तो उसे आपातकालीन कक्ष में ले जाएँ और आपके बच्चे को:
बुखार है, या
पहले कभी दौरा नहीं पड़ा था या
बहुत बीमार है
डॉक्टर आपके बच्चे के लक्षणों के बारे में पूछेंगे और फिर उसकी जांच करेंगे।
वे क्या पाते हैं, उसके आधार पर डॉक्टर अन्य गंभीर समस्याओं का पता लगाने के लिए टेस्ट का आदेश दे सकते हैं। आपके बच्चे को ज़रूरत पड़ सकती है:
दिमागी संक्रमण की जांच के लिए स्पाइनल टैप (दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के आसपास तरल पदार्थ का नमूना लेने के लिए डॉक्टर आपके बच्चे की पीठ के निचले हिस्से में एक सुई डालते हैं)
आपके बच्चे के मस्तिष्क का MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग, विस्तृत चित्र दिखाने वाला स्कैन)
रक्त की जाँच
ज़्यादातर बच्चों को इन अतिरिक्त टेस्ट की ज़रूरत नहीं होगी। ज़्यादातर बच्चों को केवल एक बार फ़ेब्राइल सीज़र्स होता है।
डॉक्टर फ़ेब्राइल सीज़र्स का इलाज कैसे करते हैं?
15 मिनट से कम समय तक चलने वाले दौरे के लिए:
आपके बच्चे के बुखार को कम करने की दवा दी जाती है
आमतौर पर, कोई दूसरा इलाज नहीं है
15 मिनट या उससे अधिक समय तक चलने वाले दौरे के लिए:
दौरे को रोकने के लिए दवाएँ (एंटीसीज़र दवाएँ) दी जाती हैं
ज़्यादातर बच्चों को दौरों को रोकने के लिए रोज़ दवा नहीं लेनी पड़ेगी। डॉक्टर केवल उन बच्चों को दौरे रोकने की दवा देते हैं जिन्हें:
कई बार फ़ेब्राइल सीज़र्स होते हैं
दौरे लंबे समय तक चलते हैं
क्या मेरे बच्चे को ज़्यादा दौरे पड़ेंगे?
अगर आपके बच्चे को एक या दो साधारण फ़ेब्राइल सीज़र्स आते हैं, तो उसे अन्य बच्चों की तुलना में दौरे पड़ने की समस्या (बिना बुखार के दौरे) होने की संभावना थोड़ी अधिक होती है। अगर आपके बच्चे को गंभीर फ़ेब्राइल सीज़र्स आते हैं या अन्य मेडिकल समस्याएँ हैं, तो आपके बच्चे को दौरे पड़ने की बीमारी बढ़ने का ज़्यादा खतरा है।