बच्चों और किशोरों में सामाजिक चिंता विकार

(सामाजिक फोबिया)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अक्टू॰ २०२४
v38773477_hi

सामाजिक चिंता विकार क्या है?

चिंता एक प्रकार से चिंतित होना, डरा हुआ होना, या बेचैन होना होता है। बच्चों सहित बहुत से लोग सामाजिक स्थितियों में चिंतित हैं, उदाहरण के लिए, जब उन्हें कक्षा में बोलना होता है या पार्टी में अजनबियों से बात करनी होती है।

सामाजिक चिंता विकार में:

  • अन्य लोगों द्वारा शर्मिंदा होने और आकलन करने का डर इतना मज़बूत होता है कि यह बच्चे के जीवन को प्रभावित करता है

आमतौर पर, सामाजिक चिंता विकार वाले बच्चे और किशोर:

  • चिंतित होते हैं कि गलत जवाब देने या कुछ मूर्खतापूर्ण कहने के लिए उनका मजाक उड़ाया जाएगा

  • सोचते हैं कि वे इस बात से शर्मिंदा होंगे कि वे कितने चिंतित दिखाई देते हैं, जैसे कि जब लोग देख रहे होते हैं तो शरमाने या पसीना बहाने के द्वारा

  • स्थिर होते हैं, हटते हैं, या चीखते हैं जब उन्हें उन लोगों के आसपास रहना पड़ता है जिन्हें वे नहीं जानते हैं

  • अपने माता-पिता से चिपके रहते हैं

  • कभी-कभी, स्कूल या सामाजिक कार्यक्रमों में जाने से मना करते हैं या यहाँ तक कि अपने घर से भी निकलते हैं

कुछ बच्चों को स्कूल जाने या किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने से ठीक पहले शारीरिक लक्षण भी होते हैं:

  • पेट दर्द या सिरदर्द

  • कभी-कभी, चिंता से ध्यान आकर्षित करना तथा खुद शर्मिंदा होने का डर

डॉक्टर बच्चों में सामाजिक चिंता विकार का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर सामाजिक चिंता विकार का उपचार इनसे करते हैं:

  • व्यवहार संबंधी थेरेपी

  • कुछ बच्चों के लिए दवाएँ

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID