मैकेल डायवर्टीकुलम

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२३

मैकेल डायवर्टीकुलम क्या होता है?

मैकेल डायवर्टीकुलम (जिसे मैकेल का डायवर्टीकुलम भी कहते हैं) छोटी आंत की परत में एक छोटी-सी थैली होती है। कुछ बच्चों में यह जन्म के समय से होता है। डाइवर्टिकुलम के मामले में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं होता है, इसलिए इससे पीड़ित ज़्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है।

मैकेल डायवर्टीकुलम

  • मैकेल डायवर्टीकुलम वाले कुछ शिशुओं या बच्चों में हो सकता है दर्द रहित ब्लीडिंग हो, जो उनके स्टूल (मल) में दिखाई देता है

  • कभी-कभी हो सकता है डाइवर्टिकुलम संक्रमित हो जाए

  • डाइवर्टिकुलम को हटाने के लिए डॉक्टर सर्जरी करेंगे, जिसमें बहुत खून बहता है या अन्य लक्षणों का कारण भी बनता है

मैकेल डायवर्टीकुलम के क्या लक्षण होते हैं?

मैकेल डायवर्टीकुलम से पीड़ित ज़्यादातर लोगों में लक्षण पैदा नहीं करता है। हालांकि, कभी-कभी बच्चे में लक्षण होते हैं जैसे: 

  • डाइवर्टिकुलम से रक्तस्राव के कारण मल चटक लाल, गेरुआ, बैंगनी या काला दिखता है—यह 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सबसे आम है

  • कभी-कभी पेट में तेज़ दर्द होता है, पेट की कोमलता बढ़ जाती है और अगर डाइवर्टिकुलम संक्रमण या सूजन हो तो यह डाइवर्टिकुलाइटिस कहलाता है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को मैकेल डायवर्टीकुलम है? 

अगर डॉक्टरों को संदेह है कि आपके बच्चे को मैकेल डायवर्टीकुलम है, तो वे निम्न टेस्ट कर सकते हैं:

  • एक मैकेल स्कैन, जहां डॉक्टर आपके बच्चे को एक शिरा के माध्यम से एक हानिरहित रेडियोएक्टिव पदार्थ का एक छोटा-सा हिस्सा डालेंगे और एक विशेष कैमरे से छोटी आंत की तस्वीरें लेंगे

  • वीडियो कैप्सूल एंडोस्कोपी, जिसमें आपका बच्चा एक छोटे से कैमरे को निगल लेता है, जो आंत सहित पाचन तंत्र से गुजरते हुए तस्वीरें लेता है

  • एंडोस्कोपी, जिसमें डॉक्टर छोटी आंत को देखने के लिए आपके बच्चे के मलद्वार (नितंबों में जहां मल निकलता है) के ऊपर एक छोटी लचीली ट्यूब लगाते हैं

मैकेल डायवर्टीकुलम का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

डॉक्टर तब तक डाइवर्टिकुलम का इलाज नहीं करेंगे जब तक कि इसका लक्षण पैदा ना हो।

अगर आपके बच्चे में गंभीर ब्लीडिंग या दर्द जैसे लक्षण हैं तो:

  • डाइवर्टिकुलम को हटाने के लिए डॉक्टर सर्जरी करेंगे

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID