ब्रेन ऐब्सेस क्या होता है?
ऐब्सेस मवाद की थैली होती है। ब्रेन ऐब्सेस आपके मस्तिष्क में मवाद की एक थैली होती है।
जब कोई संक्रमण आपके शरीर में कहीं और से फैलता है तो एक या एक से अधिक ब्रेन ऐब्सेस हो सकते हैं
ऐब्सेस आपके मस्तिष्क पर दबाव डालते हैं
ब्रेन ऐब्सेस खतरनाक होता है और हो सकता है यह जानलेवा हो
लक्षणों में सिरदर्द, उनींदापन, पेट में दर्द महसूस होना और कभी-कभी शरीर के एक तरफ़ कमजोरी महसूस होना या सीज़र्स होना शामिल हैं
ऐब्सेस का पता लगाने के लिए डॉक्टर आपके सिर का MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन करते हैं
इलाज में एंटीबायोटिक्स दिया जाता है और कभी-कभी ऐब्सेस निकालने के लिए सर्जरी भी की जा सकती है
ब्रेन ऐब्सेस होने के क्या कारण होते हैं?
कोई भी ऐब्सेस बैक्टीरिया, फफूंदी या किसी दूसरे परजीवी से संक्रमण के कारण होता है। संक्रमण आमतौर पर कहीं और शुरू होता है और आपके दिमाग में प्रवेश कर जाता है।
आपके सिर में दूसरी जगहों, जैसे आपके दांत, साइनस या कान से भी संक्रमण फैल सकता है
रक्त के माध्यम से संक्रमण शरीर के दूसरे हिस्से में भी फैल सकता है
कभी-कभी सिर में चोट लगने या ब्रेन सर्जरी होने पर संक्रमण मस्तिष्क में प्रवेश कर जाता है।
जिन लोगों को प्रतिरक्षा प्रणाली संबंधी समस्या है जैसे अंतिम चरण के HIV संक्रमण के कारण, उनमें टोक्सोप्लाज़्मोसिस या फफूंदी के कारण ब्रेन ऐब्सेस होने का अधिक जोखिम होता है।
ब्रेन ऐब्सेस के क्या लक्षण होते हैं?
विभिन्न लक्षणों के कारण ब्रेन ऐब्सेस हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह कहां है और कितनी सूजन है। इसके लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं:
शुरुआत में हो सकता है बुखार और ठंड लगे और फिर यह चला जाता है
सिरदर्द
अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना
बहुत नींद आना
शरीर के एक तरफ कमजोरी महसूस करना
सोचने संबंधी समस्या
सीज़र्स या कोमा
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे ब्रेन ऐब्सेस है?
डॉक्टर ब्रेन ऐब्सेस का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर ब्रेन ऐब्सेस का इलाज निम्न की मदद से करते हैं:
संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए 4 से 6 सप्ताह तक एंटीबायोटिक्स
मस्तिष्क में सूजन कम करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड
सीज़र्स को रोकने के लिए दवाएँ देते हैं
कभी-कभी सुई से ऐब्सेस को निकालते हैं
कभी-कभी पूरा ऐब्सेस निकालने के लिए सर्जरी करते हैं
अगर आपमें ऐसी कोई स्थिति है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर बनाती है, तो हो सकता है आपको जीवन भर एंटीबायोटिक्स दवाओं की ज़रूरत हो।