दिमाग में होने वाले संक्रमणों का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग. २०२२

मस्तिष्क के संक्रमण बहुत गंभीर होते हैं और जानलेवा हो सकते हैं। इनके निम्न कारण हो सकते हैं:

  • वायरस (सबसे आम)

  • बैक्टीरिया

  • फफूंदी या परजीवी (दुर्लभ)

ऐसे संक्रमण जो सिर्फ़ मस्तिष्क में होते हैं उन्हें एन्सेफ़ेलाइटिस कहते हैं। ऐसे संक्रमण जिसमें मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को ढंकने वाले ऊतक (मेनिंजेस) की परतों में हो तो उसे मेनिनजाइटिस कहते हैं। लेकिन एन्सेफ़ेलाइटिस फैल सकता है और मेनिनजाइटिस का कारण बन सकता है। और कभी-कभी मेनिनजाइटिस एन्सेफ़ेलाइटिस का कारण बनता है।

मस्तिष्क के जो संक्रमण वायरस से होते हैं, आमतौर पर आपके पूरे मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं। मस्तिष्क के जो संक्रमण बैक्टीरिया के कारण होते हैं, उनमें कभी-कभी मवाद की थैली बन जाती है, जिसे ब्रेन ऐब्सेस कहलाता है।

मस्तिष्क में संक्रमण कैसे होता है?

संक्रमण आमतौर पर कहीं और शुरू होता है। वे आपके मस्तिष्क और मेनिंजेस में बहुत सारे तरीके से पहुंच सकते हैं:

  • आस-पास होने वाले किसी संक्रमण से, जैसे कि आपके दांत, साइनस या कान में

  • आपके शरीर के दूसरे हिस्से से आपके रक्त के माध्यम से

  • सीधे बाहर से, उदाहरण के लिए, खोपड़ी में हुए फ्रैक्चर के माध्यम से या ब्रेन सर्जरी के दौरान होने वाले संक्रमण से

कभी-कभी कीड़ों के काटने से संक्रमण रक्त के जरिए फैलने लगता है, खास तौर पर मच्छरों और खटमल से।

मस्तिष्क संक्रमण के क्या लक्षण होते हैं?

मस्तिष्क संक्रमण आपके मस्तिष्क को ठीक से काम नहीं करने देता है। आपको अक्सर निम्न चीज़ें होती है:

  • सिरदर्द

  • भ्रम होना और साफ़ तौर पर सोचने में परेशानी

हो सकता है आप अपने आप काम ना कर पाएं। गंभीर संक्रमण से सीज़र्स हो सकते हैं और कोमा में जा सकते हैं, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है।

डॉक्टर मस्तिष्क के संक्रमण का निदान कैसे करते हैं?

आमतौर पर डॉक्टर:

मस्तिष्क के संक्रमण का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

डॉक्टर संक्रमण के कारण का इलाज करने की कोशिश करते हैं। एंटीवायरल ड्रग्स या एंटीबायोटिक्स कुछ संक्रमणों में बखूबी काम करते हैं लेकिन सभी में नहीं। लक्षणों को दूर करने के लिए डॉक्टर दवा भी देते हैं। ज़रूरत पड़ने पर हो सकता है वे व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखें या हो सकता है व्यक्ति के ब्लड प्रेशर को सही रखने के लिए इलाज करें।