वैस्कुलाइटिस का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित. २०२३

वैस्कुलाइटिस क्या है?

वैस्कुलाइटिस, रक्त वाहिकाओं में होने वाली ज्वलन है।

  • वैस्कुलाइटिस किसी भी आकार या प्रकार की रक्त वाहिका को प्रभावित कर सकता है

  • यह बहुत से अंगों की कई रक्त वाहिकाओं या 1 या 2 अंगों की सिर्फ़ कुछ रक्त वाहिकाओं को प्रभावित कर सकता है

  • रक्त वाहिकाओं में सूजन आने से वे संकरी या बंद हो जाती हैं और पर्याप्त रक्त डिलीवर नहीं कर पाती हैं

  • वैस्कुलाइटिस कुछ इंफेक्शन या दवाइयों की वजह से हो सकता है

  • आपको बुखार हो सकता है और थकान लग सकती है, फिर प्रभावित अंगों के आधार पर दूसरे लक्षण मिल सकते हैं

  • डॉक्टर इसकी रक्त वाहिकाओं को देखने के लिए बायोप्सी (प्रभावित अंग से ऊतक का एक नमूना लेते हैं) करते हैं

  • ज्वलन को सीमित करने के लिए डॉक्टर आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड या दूसरी दवाएँ लेने के लिए कहते हैं

वैस्कुलाइटिस की वजहें कौन-सी हैं?

आम तौर पर, डॉक्टर, वैस्कुलाइटिस की वजहें पता नहीं लगा पाते हैं।

कभी-कभी, इंफेक्शन से, ज़हरीली चीज़ों से या दवाइयों से विकार ट्रिगर होता है।

रक्त वाहिकाओं में सूजन आने से वे अक्सर सँकरी हो जाती हैं या बंद हो जाती हैं। ये वाहिकाएँ उस अंग को पर्याप्त रक्त डिलीवर नहीं कर पाते हैं, जिसमें वे मौजूद होती हैं। पर्याप्त रक्त के बिना, वे अंग ठीक से काम नहीं करते हैं।

वैस्कुलाइटिस के लक्षण कौन से हैं?

वैस्कुलाइटिस की वजह से सामान्य लक्षण पैदा हो सकते हैं जैसे बुखार आना, रात को पसीना आना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, वज़न में कमी आना और थकान महसूस होना।

दूसरे विशिष्ट लक्षण, इस बात पर निर्भर हैं कि कौन-सी रक्त वाहिकाएँ प्रभावित हैं, जैसे:

  • आपकी त्वचा में: आपके पैरों पर चकत्ता या घाव (अल्सर)

  • आपके मस्तिष्क में: सिरदर्द और भ्रम होना

  • आपकी किडनी में: गुर्दे की विफलता

  • आपके फेफड़ों में: सांस लेने में परेशानी

  • आपकी तंत्रिकाओं के लिए: आपके हाथ या पैर में सुन्नता होना, झुनझुनी और कमजोरी होना

  • आपकी आँखों के लिए: नज़र से धुंधला दिखाई देना या दृष्टिहीनता

इन लक्षणों के लिए आपको तुरंत उपचार की ज़रूरत हो सकती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे वैस्कुलाइटिस है या नहीं?

वैस्कुलाइटिस आम रोग नहीं है। जब वैस्कुलाइटिस के लक्षण शुरुआती तौर पर विकसित होते हैं, तब डॉक्टरों को अक्सर इसकी शंका नहीं होती है। जब कुछ मिले-जुले लक्षण काफी अधिक समय तक बने रहते हैं, तो डॉक्टरों को वैस्कुलाइटिस की शंका हो सकती है। आप में वैस्कुलाइटिस होने की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर ये कार्य करते हैं:

  • रक्त की जाँच

  • कभी-कभी बायोप्सी (प्रभावित अंग से लिए गए ऊतक के नमूने का परीक्षण) करना

कौन से अंग प्रभावित हैं, यह जांचने के लिए आपको दूसरे परीक्षणों की ज़रूरत हो सकती है। उदाहरण के लिए, आपके गुर्दे प्रभावित हैं या नहीं, यह देखने के लिए आपका मूत्र परीक्षण किया जा सकता है। आपके दिल पर असर हुआ है या नहीं, यह देखने के लिए आप EKG/ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी) करवा सकते हैं। अगर ऐसा लगता है कि आपके फेफड़ों पर असर पड़ा है, तो डॉक्टर, छाती का एक्स-रे और CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन कर सकते हैं।

डॉक्टर, वैस्कुलाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर, वैस्कुलाइटिस की वजह का उपचार करते हैं। कभी-कभी इसका मतलब यह हो सकता है, कि आपको वे दवाएँ लेना बंद करना होगा जिनके बारे में उन्हें यह शंका है कि वे वैस्कुलाइटिस की वजह बन रही हैं।

इसका कारण चाहे जो भी हो, डॉक्टर निम्न का उपयोग करके रक्त वाहिका की ज्वलन रोकने की कोशिश करते हैं:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

  • आपके इम्यून सिस्टम को ब्लॉक करने के लिए दवाएँ (इम्यूनोसप्रेसेंट)