बुनियन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२

बूनियन क्या है?

बूनियन, आपके पैर की एड़ी के आधार पर हड्डी पर होने वाला उभार है। उभार में दर्द हो सकता है।

  • बूनियन असल में आपके एक पैर की हड्डियों का सिरा मात्र है

  • पैर की हड्डी का सिरा बाहर निकला हुआ दिखाई देता है, क्योंकि आपके पैर की एड़ी को उसकी वजह से अंदर धकेला जाता है

  • बूनियन, कसे हुए या नोकदार जूते की वजह से हो सकता है

  • आपके पैर की एड़ी के आधार पर जोड़ में ज्वलन हो सकती है और आखिरकार अर्थराइटिस उसमें विकसित हो सकता है

  • कभी-कभी, चौड़े जूते पहनना या अपने जूते में बूनियन पैड का उपयोग करना, दर्द को कम करने के लिए काफ़ी होता है

  • जरूरत पड़ने पर, डॉक्टर कुछ हड्डी को दोबारा आकार देने या उसे निकालने के लिए सर्जरी करते हैं

बुनियन

बूनियन, पैर की एड़ी के आधार पर होने वाला उभार है। जोड़ के ऊपर बर्सा (फ़्लूड से भरी थैली) विकसित हो सकता है और इसमें ज्वलन और दर्द (बर्साइटिस) हो सकता है।

बूनियन होने का क्या कारण है?

बूनियन, तब विकसित हो सकता है जब कोई चीज़ आपकी एड़ी को आपके दूसरी एड़ी की ओर धकेलती है। बूनियन के कारणों में ये शामिल हैं:

  • चलते समय अपने पैर को घुमाना (ओवरप्रोनेशन), पैर का सपाट होना सबसे आम होता है

  • कसे हुए या नुकीले खासकर ऊँची एड़ी वाले जूते पहनना

बूनियन हो जाने के बाद उस पर दबाव या तनाव होने से उसमें ज्वलन होती है। ज्वलन की वजह से दर्द और सूजन होती है। आखिरकार आपको हमेशा के लिए दर्द और सूजन (ऑस्टिओअर्थराइटिस) हो सकती है।

बूनियन के लक्षण कौन-से हैं?

बूनियन के लक्षणों में ये शामिल हैं:

  • संकरे या कसे हुए जूते पहनने पर आपके पैर के पंजे के जोड़ में दर्द होना

  • सूजन, लाल होना और गर्माहट महसूस होना

  • पैर के अंगूठे के जोड़ की सीमित गति

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं, कि मुझे बूनियन है या नहीं?

डॉक्टर आम तौर पर आपके पैरों को देखकर यह बता सकते हैं कि आपको बूनियन है, या नहीं। वे ऐसा भी कर सकते हैं:

  • एक्स-रे लेंगे

यदि डॉक्टर इस बारे में सुनिश्चित नहीं हैं कि क्या आपको गठिया जैसी कोई अन्य समस्या है या जोड़ का संक्रमण है, तो वे यह कर सकते हैं:

  • सुई का उपयोग करके जोड़ से कुछ फ़्लूड निकालना और इसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजना

डॉक्टर, बूनियन का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको यह करने के लिए कह कर आपके बूनियन का उपचार करते हैं:

  • चौड़े पंजे वाले जूते पहनना

  • आपके जूतों में बूनियन पैड लगाना

  • आपके पैर पर टेप लगाना

  • आपके जूतों में विशेष डिवाइस (ऑर्थोटिक्स) पहनना

  • दर्द से राहत के लिए एसीटामिनोफ़ेन या NSAID (बिना स्टेरॉइड वाले-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स), जैसे आइबुप्रोफ़ेन लें

अगर इनसे काम नहीं होता है, तो डॉक्टर ये कार्य भी कर सकते हैं:

  • बूनियन में कॉर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्ट करना

  • सर्जरी करना (बूनिओनेक्टोमी)