हॉजकिन लिम्फ़ोमा

(हॉजकिन लिम्फ़ोमा; हॉजकिंस डिज़ीज़)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

हॉजकिन लिम्फ़ोमा क्या है?

लिम्फ़ोमा एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका का कैंसर है जिसे लिम्फ़ोसाइट कहा जाता है। लिम्फ़ोसाइट्स और दूसरी श्वेत रक्त कोशिकाएं आपके शरीर को बीमारी से लड़ने में मदद करती हैं।

लिम्फ़ोसाइट्स आपकी रक्त वाहिकाओं और फिर आपके लिम्फ़ैटिक तंत्र के माध्यम से शरीर में यात्रा करते हैं। आपका लिम्फ़ैटिक तंत्र लसीका ग्रंथि और लसीका वाहिकाओं से बना है। लसीका ग्रंथि सेम के आकार के छोटे अंग होते हैं जो बीमारी से लड़ते हैं और आपकी गर्दन, कमर और बगल में होते हैं।

लिम्फ़ैटिक सिस्टम: संक्रमण से लड़ने में मदद करना

लिम्फ़ोमा में, लिम्फ़ोसाइट्स काबू से बाहर हो जाते हैं। वे आपकी लसीका ग्रंथि में और कभी-कभी आपके लिवर, स्प्लीन और आपकी हड्डियों (बोन मैरो) में बनते हैं।

हॉजकिन लिम्फ़ोमा एक तरह का लिम्फ़ोमा है जिसमें विशेष प्रकार का लिम्फ़ोसाइट शामिल होता है। नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा में अन्य प्रकार के लिम्फ़ोसाइट्स शामिल होते हैं।

  • हॉजकिन लिम्फ़ोमा आमतौर पर आपकी लसीका ग्रंथि में शुरू होता है और उन्हें बड़ा बनाता है

  • डॉक्टर कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से हॉजकिन लिम्फ़ोमा का इलाज करते हैं

  • हॉजकिन लिम्फ़ोमा से पीड़ित अधिकांश लोग ठीक हो सकते हैं

हॉजकिन लिम्फ़ोमा क्‍यों होता है?

डॉक्टरों को पता नहीं है कि हॉजकिन लिम्फ़ोमा क्‍यों होता है। यह ऐसी कोई चीज नहीं है जो आपको दूसरे लोगों से हो सकती है।

हॉजकिन लिम्फ़ोमा के लक्षण क्या होते हैं?

हॉजकिन लिम्फ़ोमा के लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

  • आपकी गर्दन, बगल या कमर में बढ़ी हुई लसीका ग्रंथि—इनमें आमतौर पर दर्द होता लेकिन अल्कोहल पीने के बाद कुछ घंटों के लिए दर्द हो सकता है

  • बुखार

  • रात में पसीने आना

  • वज़न का घटना

  • खुजली

  • कमज़ोरी और थकान महसूस होना

अन्य लक्षण कैंसर कोशिकाएं बढ़ने की जगह के आधार पर हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, आपकी छाती में बढ़ी हुई लसीका ग्रंथि आपके वायुमार्ग पर दबाव डाल सकती हैं जिससे आपको खांसी होती है या सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे हॉजकिन लिम्फ़ोमा है?

जब आपकी लसीका ग्रंथि बहुत बढ़ जाती हैं जो कुछ हफ़्तों के बाद भी खत्म नहीं होती हैं, तो डॉक्टरों को हॉजकिन लिम्फ़ोमा होने का संदेह होता है।

निदान करने के लिए, डॉक्टर निम्न करते हैं:

  • बायोप्सी (माइक्रोस्कोप के नीचे देखने के लिए बढ़ी हुई लसीका ग्रंथि को बाहर निकालने के लिए छोटा सा चीरा लगाना)

इससे पहले कि डॉक्टर आपकी हॉजकिन लिम्फ़ोमा का इलाज करें, उन्हें यह देखना होता है कि यह कितनी दूर तक फैल चुका है। हॉजकिन लिम्फ़ोमा के फैलने की जांच करने के लिए डॉक्टर कई परीक्षणों का उपयोग करते हैं, जैसे कि:

डॉक्टर हॉजकिन लिम्फ़ोमा का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर हॉजकिन लिम्फ़ोमा का इलाज निम्न से करते हैं:

यदि हॉजकिन लिम्फ़ोमा इलाज के बाद फिर से हो जाता है, तो डॉक्टर इसका इलाज निम्न से करते हैं:

इलाज के बाद, आपका कैंसर फिर वापिस तो नहीं आ गया, यह देखने के लिए डॉक्टर नियमित रूप से परीक्षण और छाती का एक्स-रे और CT स्कैन जैसे परीक्षण करके समस्याओं पर लगातार नजर रखते हैं।