पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म
सर्कुलेटरी सिस्टम, आर्टरी और शिराओं के एक जटिल नेटवर्क के माध्यम से पूरे शरीर में खून पहुंचाता है। वीनस सिस्टम, सर्कुलेटरी सिस्टम का वह भाग है जो हृदय और फेफड़ों में इस्तेमाल किए गए या डीऑक्सीजेनेटेड, खून को वापस करने के लिए वेन का इस्तेमाल करता है।
कभी-कभी, एक वेन की वॉल में अनियमितताएं (विशेष रूप से धीमे प्रवाह वाली जगहों पर, जैसे वीनस वॉल्व के आस-पास की जगहें) खून के थक्के या थ्रॉम्बस का कारण बन सकती हैं। एक बार बनने के बाद, अतिरिक्त फ़िब्रिन और रेड ब्लड सेल जमा होने से शिरा में थ्रॉम्बस बढ़ सकता है। शिरा में सूजन पैदा करने और खून के प्रवाह को बाधित करने के अलावा, एक बड़ा जोखिम यह है कि वीनस थ्रॉम्बस का पूरा या कुछ हिस्सा टूट सकता है और ब्लडस्ट्रीम के माध्यम से यहां-वहां जा सकता है। यहां-वहां जा सकने वाले ये थ्रॉम्बाई और एम्बोली, आखिर में अंततः फेफड़ों की ब्लड वेसल में ठहर जाते हैं। ठहरा हुआ क्लॉट, जिसे पल्मोनरी एम्बोलिज़्म कहा जाता है, फेफड़ों में खून के प्रवाह को बाधित कर सकता है और इसके परिणामस्वरूप सांस की तकलीफ़, चक्कर आना, खांसी, सीने में दर्द और यहां तक कि बेहोशी या मौत हो सकती है।
पल्मोनरी एम्बोलिज़्म डेवलप होना, एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसका तुरंत इलाज होना चाहिए।