कैंसर का विवरण
मानव शरीर करोड़ों कोशिकाओं से मिलकर बना होता है, जिनका आकार, आकृति और काम अलग-अलग होते हैं। कोशिकाएं शरीर के भीतर मौजूद इमारत रूपी सभी अलग-अलग ऊतकों के लिए निर्माण खंड होती हैं। स्वस्थ ऊतकों में, कोशिका टूटते वक्त नई कोशिकाएं बनती हैं, यह प्रक्रिया माइटोसिस कहलाती है। कोशिकाओं के बूढ़े होने पर, वे "स्वयं नष्ट" होकर मर जाती हैं, इस प्रक्रिया को एपॉप्टॉसिस कहते हैं। नई कोशिकाओं के बनने की दर और पुरानी कोशिकाओं के मरने की दर के बीच एक बढ़िया संतुलन का होना ज़रूरी है।
जब यह संतुलन बिगड़ता है और कोशिकाएं अनियंत्रित हो जाती हैं, तब कैंसर अनियंत्रित रूप से बढ़ता है। यह टूट कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि या कोशिकाओं की स्वयं को नष्ट करने की क्षमता में कमी की वजह से हो सकती है, जिससे कोशिकाओं का ढेर लगता है, या ट्यूमर बनता है। एक मामूली, या कैंसर-रहित ट्यूमर सामान्य दिखने वाली कोशिकाओं का अनियमित तरीके से बढ़ना होता है। इन कोशिकाओं को वृद्धि की मूल जगह पर रखा जाता है। हालांकि, मैलिग्नेंट (कैंसर से प्रभावित) कोशिकाएं सर्कुलेटरी या लिंफ़ेटिक सिस्टमों के ज़रिए, शरीर के किसी अन्य हिस्से में स्थानांतरित होकर उन जगहों पर नए ट्यूमर बना सकती हैं।
कैंसरों का नाम उन जगहों के नाम पर होता है जहां से वे शुरू हुए थे, जिसे शुरूआती जगह कहा जाता है। अगर फेफड़ों का कैंसर दिमाग तक फैल जाता है, तो दिमाग के ट्यूमर को फेफड़ों का मेटास्टेटिक कैंसर माना जाता है दिमाग का कैंसर नहीं। दिमाग के ट्यूमर को सैकेंडरी जगह माना जाता है।