एटेलेक्टेसिस
जब आप सांस लेते हैं, तो हवा आपकी नाक के माध्यम से, श्वासनली के नीचे और ब्रोंकाई कहे जाने वाले छोटे वायुमार्ग में जाती है। ब्रोंकाई और भी छोटे पैसेज में बंटती है जिन्हें ब्रोन्किओल्स कहा जाता है और आखिर में एक छोटी, पतली, नाज़ुक अंगूर जैसी थैली में, जिसे एल्विओलाई कहा जाता है। कभी-कभी ब्रोंकाई और ब्रोन्किओल्स बाधित हो सकते हैं और एयरफ़्लो को अवरुद्ध कर सकते हैं। यह फेफड़ों के सभी या कुछ हिस्से के कोलैप्स होने की वजह बन सकता है, एक ऐसी स्थिति जिसे एटेलेक्टेसिस कहा जाता है। ब्लॉकेज के कई अलग-अलग कारण हैं: एयरवे में कोई बाहरी चीज़, छाती के ट्यूमर से दबाव, फंसी हुई थूक या म्युकस या फेफड़ों के अन्य विकार। जहां इंट्युबेशन की ज़रूरत थी वहां सर्जरी करने से एटेलेक्टेसिस हो सकता है। एटेलेक्टेसिस के इलाज में पहला कदम रुकावट की वजह को ठीक करना है। सप्लीमेंटल ऑक्सीजन, चेस्ट फ़िजियोथेरेपी और एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल स्टैंडर्ड थेरेपी के रूप में भी किया जाता है। ज़्यादातर मामलों में फेफड़े के ऊतक फिर से सामान्य हो जाएंगे।