फैट कहाँ पाया जाता है?

वसा का प्रकार

स्रोत

मोनोअनसैचुरेटेड

एवोकाडो, जैतून और मूंगफली का तेल

पीनट बटर

पॉलीअनसैचुरेटेड

कैनोला, मक्का, सोयाबीन, सूरजमुखी, और कई अन्य तरलवेजिटेबल ऑइल

संतृप्त या सैचुरेटेड

मांस, विशेष रूप से बीफ

फुल-फैट वाले डेरी उत्पाद जैसे होल मिल्क, मक्खन और पनीर

नारियल का तेल (कोकोनट ऑइल) और ताड़ का तेल (पाम ऑइल)

कृत्रिम रूप से डाइड्रोजेनेटेड वनस्पति तेल

ओमेगा-3 फ़ैटी ऐसिड

अलसी

लेक ट्राउट और कुछ गहरे समुद्र की मछलियाँ, जैसे मैकेरल, साल्मन, हेरिंग और टूना

हरी पत्तेदार सब्जियां

अखरोट

ओमेगा-6 फैटी एसिड्स

वेजिटेबल ऑइल (सूरजमुखी, कुसुम, मक्का, बिनौला/कॉटनसीड और सोयाबीन तेल सहित)

फ़िश ऑय्ल्स

अंडे की ज़र्दी

ट्रांस फैट्स

कमर्शियल तौर पर बेक किए गए खाद्य पदार्थ, जैसे कुकीज़, क्रैकर्स और डोनट्स

कुछ फ्रेंच फ्राइज़ और तले गए अन्य खाद्य पदार्थ

मार्जरीन

शॉर्टनिंग (आहार वसा)

आलू के चिप्स