मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के प्रकार

मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के प्रकार

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर

प्रशिक्षण

विशेषज्ञता

मानसिक रोग चिकित्सक (सायकायट्रिस्ट)

मेडिकल स्कूल से ग्रैजुएशन के बाद 4 या अधिक वर्षों तक मेडिकल और सायकायट्रिक प्रशिक्षण वाला मेडिकल डॉक्टर

दवाएँ लिख सकते हैं, इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी कर सकते हैं और लोगों को अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं

केवल मनोचिकित्सा की प्रैक्टिस कर सकते हैं, केवल दवाएँ लिख सकते हैं, या दोनों कर सकते हैं

मनोविज्ञानी (सायकॉलजिस्ट)

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर जिसके पास मास्टर्स या डॉक्टोरल डिग्री होती है लेकिन मेडिकल डिग्री नहीं होती है

अक्सर पोस्टडॉक्टोरल प्रशिक्षण होता है और आम तौर पर निदान में उपयोगी मनोवैज्ञानिक परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं

मनोचिकित्सा की प्रैक्टिस कर सकते हैं लेकिन शारीरिक परीक्षाएँ नहीं कर सकते हैं, दवाएँ नहीं लिख सकते हैं (अधिकांश राज्यों में), या लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं कर सकते हैं

मनोरोग संबंधी (सायकायट्रिक) सामाजिक कार्यकर्ता

मनोचिकित्सा के कुछ पहलुओं, जैसे पारिवारिक और वैवाहिक थेरेपी या व्यक्तिगत मनोचिकित्सा में विशेष प्रशिक्षण वाला स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर

अक्सर राज्य की सामाजिक सेवा प्रणालियों और रोगियों के बीच की कड़ी बनने के लिए प्रशिक्षित

उनके पास मास्टर्स डिग्री और कभी-कभी डॉक्टरेट भी हो सकता है

शारीरिक परीक्षाएँ नहीं कर सकते हैं या दवाएँ नहीं लिख सकते हैं

एडवांस्ड प्रैक्टिस सायकायट्रिक नर्स

मास्टर्स या उससे ऊपर की डिग्री और व्यवहार-संबंधी स्वास्थ्य में प्रशिक्षण वाली पंजीकृत नर्स

कुछ राज्यों में स्वतंत्र रूप से मनोचिकित्सा की प्रैक्टिस कर सकते हैं और डॉक्टर के निरीक्षण में दवाएँ लिख सकते हैं

मनोविश्लेषक (सायकोेएनलिस्ट)

कोई मनोरोग विशेषज्ञ, मनोविज्ञानी, या सामाजिक कार्यकर्ता हो सकता है जिसके पास मनोविश्लेषण (एक प्रकार की गहन मनश्चिकित्सा जिसमें हर सप्ताह अनेक स्तर होते हैं और जिसका उद्देश्य विचारों, अनुभूति, और व्यवहार के अचेतन पैटर्नों का पता लगाना है) की प्रैक्टिस में कई वर्षों का प्रशिक्षण होता है

मनोविश्लेषण की प्रैक्टिस करते हैं और यदि साइकियाट्रिस्ट भी हैं, तो दवाएँ लिख सकते हैं और लोगों को अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं