टिगेसाइक्लिन

टिगेसाइक्लिन

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण पेट के जटिल संक्रमण और त्वचा संक्रमण, जैसे ऐशेरिशिया कोलाई, स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (मेथिसिलिन [जैसे MRSA] के प्रतिरोधी सहित), और ऐसे बैक्टीरिया जिन्हें जीने के लिए बहुत कम या कोई ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है (एनारोब्स)

निमोनिया

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशीलता

भ्रूण में दांतों का स्थायी धुंधलापन, यदि गर्भावस्था में देर से उपयोग किया जाता है या 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ऐसा होता है

अन्य एंटीबायोटिक्स की तुलना में इसमें मृत्यु का उच्च जोखिम होता है (इस प्रकार टिगेसाइक्लिन का उपयोग केवल तभी किया जाता है जब कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होता)

इन विषयों में