लक्षण जो प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS) में हो सकते हैं

शारीरिक

  • दिल की धड़कन के बारे में जागरूकता (धड़कन महसूस होना)

  • पीठ दर्द

  • पेट फूलना

  • स्तन भरे लगना और दर्द

  • कुछ खाद्य पदार्थों के लिए भूख और लालसा में परिवर्तन

  • कब्ज़

  • पेट के निचले हिस्से में ऐंठन, भारीपन या दबाव

  • चक्कर आना, सिर के चकराने सहित

  • आसानी से चोट लगना

  • बेहोशी

  • थकान

  • सिरदर्द

  • हॉट फ्लैश

  • अनिद्रा, जिसमें रात में गिरने या सोने में कठिनाई होने जैसी समस्याएं शामिल है

  • जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द

  • ऊर्जा की कमी

  • जी मचलाना और उल्टी आना

  • हाथों और पैरों में सुई चुभने जैसा महसूस होना

  • त्वचा की समस्याएं, जैसे मुँहासे और लोकलाइज्ड स्क्रैच डर्मेटाइटिस

  • हाथों और पैरों की सूजन

  • वज़न बढ़ना

मनोवैज्ञानिक

  • घबराहट

  • चिंता

  • भ्रम की स्थिति

  • रोना

  • अवसाद

  • ध्यान लगाने में दिक्कत

  • भावनात्मक अतिसंवेदनशीलता

  • भूलने की बीमारी या याददाश्त खोना

  • चिड़चिड़ाहट

  • मूड स्विंग या मूड विकारों का बिगड़ना जो पहले से मौजूद हैं

  • घबराहट

  • शीघ्र गुस्सा आना

  • सामाजिक निर्लिप्तता