सल्फ़ोनामाइड

सल्फ़ोनामाइड

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

माफ़ेनाइड

सल्फ़ासिटामाइड

सल्फ़ाडायज़िन

सल्फ़ाडोक्सिन

सल्फ़मेथिज़ोल

सल्फ़ानिलामाइड

सल्फ़ासेलाज़ीन

सल्फ़िसोक्साज़ोल

ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल

ब्लैडर के संक्रमण (सल्फ़ासेलाज़ीन, सल्फ़ासिटामाइड और माफ़ेनाइड को छोड़कर)

सल्फ़ानिलामाइड के लिए: योनि में सूजन (वैजिनाइटिस)

सल्फ़ासेलाज़ीन के लिए:इन्फ़्लेमेटरी पेट रोग

सल्फ़ासिटामाइड के लिए: आँखों में बाहर से संक्रमण

माफ़ेनाइड और सल्फ़ाडायज़िन के लिए:जलने के मामलों में केवल त्‍वचा पर

ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल के लिए: संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण त्वचा संक्रमण, जो मेथिसिलिन प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस (MRSA) सहित अन्य एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी होते हैं

मतली, उल्टी और दस्त

रैश, एनाफ़ेलैक्सिस और एंजियोएडेमा सहित एलर्जिक प्रतिक्रियाएं

मूत्र में क्रिस्टल (बहुत कम पाया जाने वाला)

श्वेत रक्त कोशिका और प्लेटलेट की संख्या में कमी

सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशीलता

वारफ़ेरिन के साथ उपयोग किए जाने पर संभवतः खून बहने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है

G6PD डेफ़िशिएंसी वाले लोगों में (एनीमिया के कुछ कारणों के बारे में अधिक जानकारी तालिका देखें), लाल रक्त कोशिकाओं का टूटना (एनीमिया)

G6PD = ग्लूकोज़-6-फ़ॉस्फ़ेट डिहाइड्रोजनेज़ की कमी।

G6PD = ग्लूकोज़-6-फ़ॉस्फ़ेट डिहाइड्रोजनेज़ की कमी।

इन विषयों में