हॉजकिन लिम्फ़ोमा के स्टेजेस

स्टेज

फैलाव की सीमा

ठीक होने की संभावना*

I

लिम्फ़ैटिक ऊतक की जगह (लसीका ग्रंथि, थायमस या स्प्लीन) तक ही सीमित रहना या लसीका सिस्टम (IE)† के बाहर की सिर्फ़ एक जगह तक सीमित रहना

85 से 90% से अधिक

II

इसमें डायाफ़्राम की एक ही साइड में उसके ऊपर या नीचे (उदाहरण के लिए, कुछ बढ़ी हुई ग्रंथियां गर्दन में और कुछ कांख में होना) दो या दो से ज़्यादा लसीका ग्रंथियां शामिल होती हैं या उसमें लसीका ग्रंथि वाली जगह पर, डायाग्राम (IIE)† की एक ही साइड में दूसरी लसीका ग्रंथियां शामिल होती हैं या नहीं होती हैं

III

इसमें डायाफ़्राम के ऊपर और नीचे स्प्लीन और लसीका ग्रंथि की जगहें शामिल होती हैं (उदाहरण के लिए, गर्दन में कुछ बढ़े हुए नोड और श्रोणि में कुछ नोड होना)

लगभग 75 से 80%

IV

इसमें शरीर के दूसरे हिस्से (जैसे बोन मैरो, फेफड़े या लिवर), और साथ ही लसीका ग्रंथि भी शामिल होती है

* लोग, आगे कोई भी बीमारी हुए बिना 5 वर्षों के लिए जीवित रहे हैं।

† स्टेज I और II में, अगर हॉजकिन रोग, लसीका सिस्टम के बाहर किसी अंग में मौजूद हो, तो इसे स्टेज IE या IIE के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

इन विषयों में