कुछ ऐसी दवाएँ और पदार्थ, जो त्वचा को धूप के प्रति संवेदनशील बनाते हैं

  1. चिंता के इलाज की दवाइयाँ

    1. अल्प्राज़ोलेम

    2. क्लोरडायज़ेपाक्साइड

  2. एंटीबायोटिक्स

    1. क्विनोलोन

    2. सल्फ़ोनामाइड

    3. टेट्रासाइक्लिन (विशेष रूप से डॉक्सीसाइक्लिन)

    4. ट्राइमेथोप्रिम

  3. अवसादरोधी दवाएं

    1. ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स

  4. एंटीफंगल दवाएँ

    1. ग्रिसियोफ़ुल्विन

  5. एंटीहाइपरग्लाइसेमिक्स

    1. सल्फ़ोनिलयूरियास

  6. मलेरिया रोधी दवाएं

    1. क्लोरोक्विन

    2. क्विनीन

  7. एंटीसाइकोटिक्स

    1. फीनोथायज़ीन

  8. कुछ तरह के कीमोथेरेपी दवाइयाँ

    1. डकार्बज़ीन

    2. फ़्लूरोयूरेसिल

    3. मेथोट्रेक्सेट

    4. विनब्लास्टाइन

  9. डाइयूरेटिक

    1. फ़्यूरोसेमाइड

    2. थायज़ाइड

  10. मुँहासों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएँ

    1. आइसोट्रेटिनॉइन

  11. हृदय रोगों की दवाएँ

    1. एमीओडारोन

    2. क्विनिडीन

      दर्द से राहत देने वाली दवाएँ (दर्द निवारक)

      बिना स्टेरॉइड वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAID; विशेष रूप से पाइरॉक्सीकैम और कीटोप्रोफ़ेन)

  12. संवेदी बनाने वाले पदार्थ

    1. त्वचा पर लगाई गई एंटीबैक्टीरियल पदार्थ (जैसे क्लोरहेक्सिडीन और हेक्साक्लोरोफीन)

    2. कोल तार

    3. इत्र

    4. नींबू, अजमोद और अजवायन आदि पौधों में मौजूद फ़्यूरोकूमरिन

    5. सनस्क्रीन