कुछ एंटीहिस्टामीन

दवा

एंटीकॉलिनर्जिक प्रभाव का स्तर*

उनींदेपन का स्तर†

बिना प्रिस्क्रिप्शन के (ओवर-द-काउंटर)

ब्रोमफ़ेनिरामिन

मध्यम

कुछ

सेट्रिज़ीन

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

ज़्यादातर लोगों में कम से कम और कुछ लोगों में मध्यम

क्लोरफ़ेनिरामिन

मध्यम

कुछ

क्लेमैस्टिन

मज़बूत

मध्यम

डेस्लोराटाडिन

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

थोड़े से लेकर बिल्कुल नहीं तक

डाइफ़ेनिलहाइड्रामिन

मज़बूत

बहुत ज़्यादा

फ़ेक्सोफ़ेनाडीन

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

थोड़े से लेकर बिल्कुल नहीं तक

लोराटाडाइन

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

थोड़े से लेकर बिल्कुल नहीं तक

प्रिस्क्रिप्शन

एक्रिवास्टिन‡

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

थोड़े से लेकर बिल्कुल नहीं तक

एज़ेलास्टिन§

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

कुछ

साइप्रोहेप्टाडीन

मध्यम

कुछ

डेक्सक्लोरफ़ेनिरामिन

मध्यम

कुछ

हाइड्रॉक्सीज़ीन

मध्यम

बहुत ज़्यादा

लेवोसेट्रिज़ीन

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

थोड़े से लेकर बिल्कुल नहीं तक

मिज़ोलास्टिन

कुछ से लेकर कोई भी नहीं

थोड़े से लेकर बिल्कुल नहीं तक

प्रोमेथाज़िन

मज़बूत

बहुत ज़्यादा

* एंटीकॉलिनर्जिक प्रभावों में मुंह सूखना, धुंधली नज़र, कब्ज़, पेशाब करने में कठिनाई, भ्रम और हल्का-सा चक्कर (खासकर जब कोई व्यक्ति खड़ा होता है) शामिल हैं। बुज़ुर्ग इन प्रभावों के लिए विशेष रूप से बहुत ज़्यादा संवेदनशील होते हैं।

† खुराक के आधार पर, फ़ॉर्मूलेशन में अन्य एक्टिव इंग्रिडिएंट (फ़ॉर्मूलेशन के रूप में जिसमें डिकंजेस्टेंट और एंटीहिस्टामीन होता है), और व्यक्ति के आधार पर उनींदापन का स्तर अलग-अलग होता है।

‡ एक्रिवास्टिन सिर्फ़ स्यूडोएफ़ेड्रिन (एक डिकंजेस्टेंट) के साथ कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। इस कॉम्बिनेशन को मुंह से लिया जाता है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ऐसी कॉम्बिनेशन दवाओं का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

§ एज़ेलास्टिन भी एक मास्ट सैल स्टेबलाइज़र है।