ADHD के संकेत

अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) के निदान के लिए सभी संकेतों का मौजूद होना जरूरी नहीं है। हालांकि, निदान के लिए असावधानी या अति सक्रियता और आवेग के 6 या उससे अधिक लक्षण हमेशा मौजूद होने चाहिए (या संयुक्त प्रकार के ADHD के निदान के लिए प्रत्येक समूह से 6)। संकेत दो या दो से अधिक स्थितियों (उदाहरण के लिए, घर और स्कूल में) में दिखने चाहिए और सामाजिक या शैक्षणिक कामकाज में उनके कारण समस्या आनी चाहिए।

असावधानी के संकेत:

  • अक्सर विवरणों पर बारीकी से ध्यान देने में असफल होता है

  • काम और खेल में ध्यान बनाए रखने में कठिनाई होती है

  • सीधे बात करने पर, वो सुन रहा है, ऐसा नहीं लगता

  • अक्सर निर्देशों का पालन नहीं करते हैं और कार्यों को पूरा करने में विफल रहते हैं

  • कार्यों और गतिविधियों को व्यवस्थित करने में अक्सर कठिनाई होती है

  • अक्सर टालता है, नापसंद करता है, या उन कार्यों में शामिल होने में इच्छुक नहीं रहता जिनके लिए निरंतर मानसिक प्रयास की आवश्यकता होती है

  • अक्सर चीजें खो देता है

  • बाहरी उत्तेजनाओं से आसानी से विचलित हो जाता है

  • अक्सर भुलक्कड़ होता है

अति सक्रियता और आवेग के लक्षण:

  • अक्सर हाथ या पैर या ऐंठन के कारण बेचैन हो जाता है

  • अक्सर कक्षा और अन्य जगहों पर सीट छोड़ देता है

  • अक्सर दौड़ता रहता है या बहुत ज़्यादा चढ़ता रहता है

  • आराम से खेलने या आराम की गतिविधियों में शामिल होने में कठिनाई होती है

  • अक्सर बस घूमता रहता है या ऐसे काम करता है जैसे “मोटर से चल रहा हो”

  • अक्सर ज़रूरत से ज़्यादा बात करता है

  • अक्सर प्रश्नों के पूरा होने से पहले ही उत्तर देना शुरू कर देता है

  • अक्सर मुड़ने में देरी से कठिनाई होती है

  • अक्सर दूसरों के कामों में दखल या घुसपैठ करता है