शरीर के अंग को फिर से जोड़ना

शरीर के अंग को दोबारा जोड़ना वास्तव में ट्रांसप्लांटेशन नहीं है।

यदि अंगुलियां, हाथ और भुजाएं शरीर से अलग होने के बाद उतनी क्षतिग्रस्त नहीं हैं, तो उन्हें कभी-कभी सफलतापूर्वक जोड़ा जा सकता है। पैरों को फिर से जोड़ना कम ही सफल होता है।

कटे हुए हिस्से को साफ और सूखा रखा जाता है और प्लास्टिक की थैली में डालकर बर्फ पर तब तक रखा जाता है जब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कटे हुए हिस्से को तुरंत फिर से जोड़ना महत्वपूर्ण है ताकि उसमें रक्त की आपूर्ति शुरू हो सके।