कुत्ते के काटने से बचाव

हर कुत्ता काट सकता है। कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने की संभावना सबसे अधिक होती है और अगर उन्हें काटा जाता है तो उनके गंभीर रूप से घायल होने की भी सबसे अधिक संभावना होती है। लोगों को उनके अपने कुत्ते या उनके परिचित कुत्ते द्वारा काटे जाने की संभावना अधिक होती है। कुछ सावधानियां काटने के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती हैं:

  • शिशु या छोटे बच्चे को कुत्ते के साथ अकेला न छोड़ें।

  • खाना खा रहे या आराम कर रहे कुत्ते को परेशान न करें।

  • मालिक की अनुमति के बिना किसी अजनबी कुत्ते के पास न जाएं।

  • कुत्ते को पकड़ने या कुत्ते को पालने के लिए बाड़ को पार न करें।

  • कुत्ते के पीछे मत भागें।

  • लड़ने वाले कुत्तों को अलग करने की कोशिश न करें।

  • यदि कोई कुत्ता पास आता है, तो शांत रहें और स्थिर रहें या धीरे-धीरे पीछे हटें।