ऑक्साज़ोलिडिनोन

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

लिनेज़ोलिड

संवेदनशील ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया जैसे कि स्टेफ़ाइलोकोकस (मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टेफ़ाइलोकोकस ऑरियस [MRSA]), स्ट्रेप्टोकोकस और एंटरोकोकी (वैंकोमाइसिन-प्रतिरोधी एंटरोकोकी सहित) के कारण गंभीर संक्रमण, जो कई अन्य एंटीबायोटिक्स के प्रति प्रतिरोधी हैं

मतली और दस्त

सिरदर्द

एनीमिया और सफेद रक्त कोशिका और प्लेटलेट की कम गिनती

हाथों और पैरों में सुन्नता और झुनझुनी (पेरिफ़ेरल न्यूरोपैथी)

दिखाई देने वाली गड़बड़ी

सेरोटोनिन सिंड्रोम (भ्रम, उत्तेजना, कँपकँपी, या कोमा), ऐसे कुछ लोगों में, जिनमें विकास के कारण कभी-कभी हार्मोन जैसे पदार्थ (जैसे सेरोटोनिन) की अत्यधिक मात्रा उत्पन्न होती है, या उन लोगों में, जो सिलेक्टिव सेरोटोनिन-रीअपटेक इन्हिबिटर्स, मोनामाइन ऑक्सीडेज़ इन्हिबिटर्स या सेरोटोनिन के लेवल को प्रभावित करने वाली अन्‍य दवाएँ लेते हैं

टेडिज़ोलिड

MRSA सहित संवेदनशील बैक्टीरिया के कारण जटिल त्वचा संक्रमण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या

सिरदर्द

एनीमिया और सफेद रक्त कोशिका की कम गिनती