क्लीन-कैच तरीके से पेशाब का नमूना प्राप्त करना

  1. पुरुष के लिंग के सिरे या महिला के मूत्रमार्ग के द्वार को साफ किया जाता है, आमतौर पर इसके लिए एंटीसेप्टिक पदार्थ वाले एक छोटे से पैड का इस्तेमाल होता है। जिन पुरुषों की सुन्नत नहीं हुई है उन्हें लिंग के सिरे को साफ़ करने के लिए अपनी फोरस्किन की त्वचा को पीछे खींचना चाहिए।

  2. पेशाब की पहली कुछ बूंदों को टॉयलेट में बहने दिया जाता है, जिससे मूत्रमार्ग साफ़ हो जाता है।

  3. पेशाब फिर से शुरू हो जाता है और इसकी धारा से एक नमूना जीवाणुहीन कप में एकत्र कर लिया जाता है। आमतौर पर, नमूना धारा समाप्त होने से पहले (बीच वाली धारा से) प्राप्त किया जाता है।