मानसिक स्थिति की जांच

लोगों से क्या करने के लिए कहा जा सकता है इसके उदाहरण

यह परीक्षण क्या मूल्यांकन करता है

वर्तमान तिथि और स्थान और उनके नाम बताएं।

समय, स्थान, और व्यक्ति के लिए अनुकूलन

"वर्ल्ड" या अन्य 5-अक्षर वाले शब्द को आगे, फिर पीछे की ओर स्पेल करें।

एकाग्रता

वस्तुओं की एक छोटी सूची दोहराएं।

स्मृति में जानकारी का ध्यान और रिकॉर्डिंग (पंजीकरण)

लगभग 2 से 5 मिनट के बाद वस्तुओं की संक्षिप्त सूची को याद करें।

शॉर्ट-टर्म रिकॉल (वर्किंग मेमोरी कहा जाता है)

पिछले एक या दो दिनों में घटी किसी घटना का वर्णन करें।

हाल की स्मृति

बहुत पुराने अतीत की घटनाओं का वर्णन करें।

दूरस्थ (दीर्घकालिक) स्मृति

लोगों से निम्न में से कोई एक काम करने के लिए कहें:

  • किसी नीतिवचन की व्याख्या करें (जैसे "बहते पानी में कभी काई नहीं जमती")।

  • एक विशेष समानता की व्याख्या करें (जैसे "मस्तिष्क एक कंप्यूटर की तरह क्यों है")।

  • 3 या 4 वस्तुओं के लिए श्रेणी की पहचान करें, जैसे सेब, संतरे और केले के लिए फल।

सामान्य सोच

बीमारी और इसकी गंभीरता के बारे में उनके विचारों का वर्णन करें।

बीमारी के बारे में अंतर्दृष्टि

पिछले राष्ट्रपतियों और राज्य की राजधानी का नाम बताइए।

ज्ञान कोष

बताएं कि वे अज कैसा महसूस कर रहे हैं और आमतौर पर कैसा महसूस करते हैं।

मूड

किसी साधारण आदेश का पालन करें जिसमें तीन अलग-अलग शरीर के अंग शामिल हैं और जिसमें उसके बाएं से दाएं को अलग करने की आवश्यकता है (जैसे "अपने दाहिने अंगूठे को अपने बाएं कान में रखें और अपनी जीभ बाहर निकालें")।

भाषा की समझ

साधारण वस्तुओं और शरीर के अंगों का नाम बताएं और कुछ वाक्यांशों को पढ़ें, लिखें और दोहराएं।

भाषा का प्रयोग करने की क्षमता

सरल और जटिल संरचनाओं को कॉपी करें (उदाहरण के लिए, बिल्डिंग ब्लॉक्स का उपयोग करके) और घड़ी, घन या घर बनाएँ।

स्थानिक संबंधों को समझने की क्षमता

दांतों को ब्रश करें या माचिस में से तीली निकालें और जलाएं।

क्रिया करने की क्षमता

सरल अंकगणित करें, जैसे उन्हें 100 में से 7 घटाने के लिए कहना और प्राप्त उत्तर में से 7 घटाने के लिए कहना—93 घटा 7 बराबर 86 घटा 7 बराबर 79 और इसी तरह—या उनसे पूछना कि $1.35 में कितने निकल होते हैं।

संख्याओं की गणना करने की क्षमता

पूछें कि वे किसी ऐसी काल्पनिक स्थिति में क्या करेंगे जिसमें अच्छे निर्णय की आवश्यकता होती है, जैसे "यदि आपको फुटपाथ पर एक स्टैम्प लगा हुआ, पता लिखा हुआ पत्र मिलता है तो आप क्या करेंगे?"

निर्णय

इन विषयों में