ग्लूकोमा के इलाज के लिए प्रयुक्त होने वाली दवाएँ

दवाई

कुछ दुष्प्रभाव

टिप्पणियाँ

प्रॉस्टाग्लैंडन जैसे यौगिक

बिमाटोप्रोस्ट

लैटानोप्रोस्ट

टैफ्लूप्रोस्ट

ट्रैवोप्रोस्ट

आँख और त्वचा का अतिरंजित होना

लंबी और मोटी बरौनियाँ

मांसपेशियों, जोड़ों, और पीठ में दर्द

लाल दाने

संभवतः आँख के सामने के हिस्से के भीतर शोथ का बिगड़ना (ऊवाइटिस)

वे कैसे काम करती हैं: एक्वियस ह्यूमर के निकास को बढ़ाती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: आई ड्रॉप

अन्य टिप्पणियाँ: इन ड्रॉप्स के गंभीर शरीर-व्यापी दुष्प्रभाव कम होते हैं।

बीटा ब्लॉकर्स

टिमोलोल

बेटाक्सोलोल

कार्टिओलोल

लेवोबीटैक्सोलोल

लेवोबुनोलोल

मेटिप्रानोलोल

दमा या घरघऱाहट उत्पन्न करने वाले फेफड़ों के अन्य विकारों वाले लोगों में सांस फूलना

ह्रदय गति का धीमा पड़ना

नींद न आना

थकान

अवसाद

भ्रम की स्थिति

यौन-क्षमता में गड़बड़ी

तालिका देखें एंटीहाइपरटेंसिव दवाएँ

वे कैसे काम करती हैं: एक्वियस ह्यूमर के उत्पादन को कम करती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: आई ड्रॉप

अन्य टिप्पणियाँ: ये ड्रॉप्स पुतली के आकार को प्रभावित नहीं करती हैं।

कुछ दुष्प्रभाव हृदय या रक्त वाहिकाओं के रोग वाले लोगों में बदतर होते हैं।

कुछ दुष्प्रभाव धीरे-धीरे विकसित होते हैं और गलती से उम्र के ढलने या शरीर की अन्य प्रक्रियाओं के कारण हुए समझे जा सकते हैं।

कोलिनर्जिक दवाएँ*

कार्बाकोल

पिलोकार्पिन

पसीना आना

सिरदर्द

अनैच्छिक, कंपन वाली गतिविधि

कंपन

लार का अत्यधिक उत्पादन

दस्त, पेट में मरोड़, मतली

वे कैसे काम करती हैं: पुतली को सिकोड़ती (मियोसिस) हैं और एक्वियस ह्यूमर के निकास को बढ़ती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: आई ड्रॉप

अन्य टिप्पणियाँ: ये ड्रॉप्स बीटा-ब्लॉकरों के जितनी प्रभावी नहीं हैं।

गहरे रंग की पुतलियों वाले लोगों को अधिक शक्तिशाली ड्रॉप्स की जरूरत हो सकती है।

ये दवाइयाँ आँखों के लिए अंधेरे से अनुकूलित होना मुश्किल बनाती हैं।

कोलीनएस्टरेज़ इन्हिबिटर्स*

इकोथायोफेट

कोलिनर्जिक एगोनिस्टों के समान ही लेकिन होने की अधिक संभावना है

वे कैसे काम करती हैं: पुतली को सिकोड़ती (मियोसिस) हैं और एक्वियस ह्यूमर के निकास को बढ़ती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: आई ड्रॉप

अन्य टिप्पणियाँ: ये ड्रॉप्स बहुत लंबे समय तक काम करती हैं।

उनके कारण मोतियाबिंद और रेटिनल डिटैचमेंट हो सकते हैं और उन लोगों द्वारा नहीं लिया जाना चाहिए जिन्हें क्लोज्ड-एंगल ग्लूकोमा है।

ये दवाइयाँ आँखों के लिए अंधेरे से अनुकूलित होना मुश्किल बनाती हैं।

रो काइनेज़ इन्हिबिटर

नेटार्सुडिल

आँख की लालिमा

आँख में टूटी हुई रक्त वाहिकाएं

कोर्नियल डिपॉजिट

वे कैसे काम करती हैं: एक्वियस ह्यूमर के निकास को बढ़ाती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: आई ड्रॉप

अल्फा-एड्रिनर्जिक एगोनिस्ट्स

एप्राक्लोनिडाइन

बरिमोनिडाइन

रक्त चाप या हृदय दर में वृद्धि

असामान्य हृदय ताल

पुतली को अत्यधिक चौड़ा कर सकती हैं

एप्राक्लोनिडाइन: अधिक एलर्जिक प्रतिक्रियाएं और लंबे समय तक देने पर प्रभाव में कमी जिसके कारण एक ही प्रभाव के लिए बड़ी खुराकें देनी पड़ती हैं (टैकीफाइलैक्सिस)

बरिमोनिडाइन: मुंह सूख सकता है, अन्य दवाइयों की तुलना में एलर्जिक प्रतिक्रियाएं कम दर से होती हैं, और 2 वर्ष से छोटे बच्चों में जानलेवा हो सकती है

वे कैसे काम करती हैं: एक्वियस ह्यूमर के उत्पादन को कम करती हैं और एक्वियस ह्यूमर के निकास को बढ़ाती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: आई ड्रॉप

कार्बोनिक एन्हाइड्रेज़ इन्हिबिटर्स

एसीटाज़ोलमाइड

ब्रिंज़ोलमाइड

डोरज़ोलमाइड

मेथाज़ोलमाइड

एसीटाज़ोलमाइड और मेथाज़ोलमाइड:

थकान

स्वाद में बदलाव

भूख नहीं लगना

अवसाद

गुर्दे की पथरी

शारीरिक लवण (इलेक्ट्रोलाइट) असामान्यताएं

सुन्नता या सिहरन

रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी या वृद्धि (ब्लड डिस्क्रेसिया)

वज़न का घटना

जी मिचलाना

दस्त लगना

ब्रिंज़ोलमाइड और डोरज़ोलमाइड:

मुँह में स्वाद खराब होना

लाल दाने

वे कैसे काम करती हैं: एक्वियस ह्यूमर के उत्पादन को कम करती हैं

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: एसीटाज़ोलमाइड के लिए: मुंह से या शिरा द्वारा

मेथाज़ोलमाइड के लिए: मुंह से

ब्रिंज़ोलमाइड और डोरज़ोलमाइड के लिए: आई ड्रॉप

ऑस्मोटिक मूत्रवर्धक

ग्लिसरीन

मैनिटोल

अधिक मूत्र बनता है

शारीरिक लवणों के स्तरों में परिवर्तन के द्वारा कुछ लोगों में गंभीर दुष्प्रभाव (जैसे, हार्ट फेल्यूर का बदतर होना या मस्तिषक के कामकाज में गड़बड़ी) पैदा कर सकती हैं या निर्जलीकरण हो सकता है

वे कैसे काम करती हैं: रक्त में लवणों की सांद्रता बढ़ाती हैं, जो परासरण के द्वारा आँख से तरल को खींच लेता है

निम्नलिखित के रूप में दी जाती हैं: ग्लिसरीन के लिए: मुंह से

मैनिटोल के लिए: शिरा द्वारा

अन्य टिप्पणियाँ: इन दवाइयों का उपयोग अधिकांशतः एक्यूट क्लोज्ड-एंगल ग्लूकोमा के उपचार के लिए किया जाता है।

* इन दवाओं का बहुत कम उपयोग किया जाता है।