किसी क्रोमोसोम संबंधी असामान्यता के साथ बच्चा होने की मातृत्व उम्र और जोखिम*

स्त्री की आयु

किसी भी क्रोमोज़ोमल असामान्यता का खतरा

20

0.2%

30

0.3%

35

0.6%

40

1.6%

45

5.4%

49

15%

* इस टेबल में केवल क्रोमोसोमल असामान्यताएं शामिल हैं जिन्हें स्टैंडर्ड क्रोमोज़ोमल टैस्टिंग द्वारा पता लगाया जा सकता है। सबमाइक्रोस्कोपिक क्रोमोसोमल असामान्यताओं (जिन्हें केवल विशेष जांच द्वारा पता लगाया जा सकता है) वाला बच्चा होने के जोखिम शामिल नहीं हैं।

हुक EB। अलग-अलग मातृत्व उम्र में क्रोमोसोम संबंधी असामान्यताओं की दरें। ऑब्स्टेट गायनेकॉल। 1981 सितं.;58(3):282–285।