हीमोफ़िल्ट्रेशन और हीमोपरफ़्यूज़न: रक्त को फ़िल्टर करने के अन्य तरीके

कभी-कभी, डायलिसिस के अलावा अन्य तकनीकों का उपयोग रक्त को फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है।

हीमोफ़िल्ट्रेशन अक्सर उन लोगों में एक निरंतर प्रक्रिया के रूप में किया जाता है जो गंभीर रूप से बीमार हैं और एक गहन देखभाल इकाई में हैं। यह प्रक्रिया डॉक्टरों को बड़ी मात्रा में रक्त को फ़िल्टर करना संभव करती है।

हीमोपरफ़्यूज़न का उपयोग अक्सर विषाक्तता के उपचार में किया जाता है। व्यक्ति का रक्त एक फ़िल्टर पर बहता है जिसमें चारकोल या कुछ अन्य सामग्री होती है जो जहर को अवशोषित करती है।

इन विषयों में